Hardik Pandya Engagement: हार्दिक पंड्या-माहिका शर्मा ने दी खुशखबरी, कर ली सगाई?

Hardik Pandya-Mahieka Sharma Engagement: हार्दिक पंड्या और मॉडल माहिक शर्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती रहती हैं. इस बीच ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों ने सगाई भी कर ली है. माहिका के हाथ में एक चमचमाती अंगूठी देखने के बाद फैंस इस तरह की बातें कर रहे हैं. हार्दिक पंड्या की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट हुई है जिसमें उन्हें माहिका एक ड्रिंक दे रही हैं. इस दौरान उनके बाएं हाथ में चमचमाती डायमंड रिंग दिखाई दे रही है.

प्यार की पिच पर फिर क्लीन बोल्ड हार्दिक

सोशल मीडिया पर फैंस दावा कर रहे हैं कि हार्दिक और माहिका ने सगाई कर ली है. हालांकि टीवी9 हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है. माहिका और हार्दिक दोनों ने भी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. बता दें माहिका पेशे से मॉडल हैं और नताशा स्टान्कोविच से तलाक के बाद हार्दिक उन्हीं के साथ नजर आ रहे हैं. माहिका और हार्दिक पंड्या को पहली बार मुंबई एयरपोर्ट पर साथ देखा गया था. इसके बाद पिछले महीने हार्दिक के जन्मदिन से पहले दोनों विदेश में ट्रिप पर भी गए. इसके बाद दिवाली पूजा से लेकर फैमिली फोटोज़ में भी माहिका को हार्दिक के साथ देखा गया.

नताशा से हुआ था तलाक

हार्दिक पंड्या ने साल 2020 में नताशा स्टानकोविच से शादी की थी. लेकिन पिछले साल जुलाई में उनका तलाक हो गया. दोनों का एक बेटा भी है, जिसका नाम अगस्त्य है.

ऐसा लग रहा है कि हार्दिक पंड्या एक बार फिर प्यार की पिच पर क्लीन बोल्ड हो चुके हैं. खैर बात करें उनकी क्रिकेट की योजनाओं की तो वो साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में नजर आ सकते हैं. वनडे सीरीज में उन्हें आराम दिए जाने की बात सामने आ रही है.