एशिया कप 2025 के ग्रुप ए मुकाबले में भारत ने ओमान को 21 रनों से हराकर ग्रुप स्टेज को खत्म किया. लेकिन टीम इंडिया के लिए यह जीत उतनी आसान नहीं थी. इस मुकाबले में 43 साल के बल्लेबाज आमिर कलीम की पारी ने एक समय ओमान को मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया था, लेकिन ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के एक चमत्कारिक कैच ने पूरे मुकाबले को पलटकर रख दिया. हार्दिक पंड्या के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
हार्दिक पंड्या का चमत्कारिक कैच
इस मुकाबले में ओमान की टीम को जीत के लिए 189 रनों का टारगेट मिला था. एक समय तो कलीम की मौजूदगी से ओमान को उलटफेर की थोड़ी उम्मीद जगी थी, लेकिन हार्दिक पंड्या ने उस उम्मीद को तोड़ दिया. इस मुकाबले में 46 गेंदों का सामना करते हुए 64 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. मुकाबले के आखिरी समय में ओमान को जीत के लिए 14 गेंदों पर 40 रन चाहिए थे और कलीम खतरनाक लय में थे. कभी 18वें ओवर की चौथी गेंद पर हार्दिक पंड्या ने अपनी फुर्ती से पूरे मुकाबले को पलटकर रख दिया.
18वें ओवर की चौथी गेंद पर आमिर कलीम ने हर्षित राणा की धीमी गेंद को स्वीप किया, जो सीधा छक्के के लिए लाइन के पार जा रही है, लेकिन तभी हार्दिक पंड्या ने काफी दूरी तय करते हुए एक हाथ में कैच लपक लिया. हार्दिक पंड्या बाउंड्री लाइन के काफी करीब ये कैच पड़का. हार्दिक का ये कैच मुकाबले में टर्निंग पॉइंट साबित हुआ और टीम इंडिया ने दमदार वापसी करते हुए 21 रनों से बाजी मारी.
View this post on Instagram
गेंदबाजी में भी दिखाया दम
हार्दिक पंड्या ने इस मैच में कमाल की गेंदबाजी भी की. उन्होंने अहम ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की और ओमान की रन गति पर रोक लगाई. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 26 रन खर्च किए और 1 सफलता भी हासिल की. हालांकि, वह बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके और 1 गेंद पर 1 रन बनाकर रन आउट हो गए.