Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या को ना खुशी मिली, ना गम… अहमदाबाद में हो गई ऐसी बात

IND vs SA, Hardik Pandya: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20 सीरीज का अंत अहमदाबाद में खेले आखिरी मुकाबले के साथ हो गया. इस मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रन से हरा दिया. अहमदाबाद में खेले इस मुकाबले के दौरान ही हार्दिक पंड्या के साथ कुछ ऐसी बात हुई, जिसका पता चलने के बाद वो ना तो ज्यादा खुश ही हैं और ना ज्यादा दुखी. उनकी हालत थोड़ी खुशी, थोड़े गम वाली है. अब सवाल है कि पंड्या के साथ कौन सी बात हो गई? उन्हें क्या पता चला?

हार्दिक पंड्या ने अहमदाबाद T20 में क्या किया?

अहमदाबाद में खेले T20 मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने 252 की स्ट्राइक रेट से 25 गेंदों पर 63 रन ठोक दिए. उनकी पारी में 5 छक्के और 5 चौके शामिल रहे. इस तूफानी के दौरान पंड्या ने अपना पचासा सिर्फ 16 गेंदों में पूरा किया. इस तरह वो अभिषेक शर्मा को पीछे कर इंटरनेशनल T20I में सबसे तेज फिफ्टी जड़ने वाले दूसरे भारतीय बन गए.

ना खुशी, ना गम… पंड्या को ऐसा क्या पता चला?

अहमदाबाद T20 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली तूफानी पारी के लिए हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. हार्दिक पंड्या जब वो अवॉर्ड लेने पहुंचे तो टीम इंडिया के सोशल मीडिया मैनेजर की कही बात को शेयर किया. ये वही बात थी जिससे हार्दिक पंड्या को ना ही खुशी मिली थी और ना ही गम.

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर ने बताया कि जब वो आउट होकर डगआउट में पहुंचे तो टीम के सोशल मीडिया मैनेजर ने उनसे कहा कि मैंने दूसरी सबसे तेज फिफ्टी जड़ी है. वो सुनकर मुझे अफसोस हुआ की टॉप पर आने का मौका रह गया. लेकिन, फिर जब सुना कि रिकॉर्ड युवी पाजी का है तो उस बात की खुशी हुई.

हार्दिक पंड्या ने कैमरामैन का पूछा हाल

अहमदाबाद में खेले T20 से ही हार्दिक पंड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो उस कैमरामैन को गले लगाते दिखते हैं, जिसके कंधे पर उनका शॉट आकर गिरा था. हार्दिक ने अपनी इनिंग के दौरान छक्का मारा, जिसके बाद गेंद सीधा बाउंड्री के बाहर खड़े कैमरामैन को आकर लगी. अपनी इनिंग खत्म होने के बाद हार्दिक उसी कैमरामैन का हाल पूछने उसके पास पहुंचे थे. हार्दिक ने ऐसा कर अपने फैंस का दिल और भी जीत लिया.


T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है, जिसमें हार्दिक पंड्या का चुना जाना तय है. और, जिस फॉर्म में अभी वो हैं, अगर वो बरकरार रहा तो अपने घर में खेले जाने वाले T20 वर्ल्ड कप में भारत के जीतने के चांसेज बढ़ सकते हैं.