हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से पहले गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखा दिया है. इस ऑलराउंडर ने पंजाब के खिलाफ विस्फोटक अर्धशतक लगाने के बाद अब गुजरात के खिलाफ चमत्कारिक गेंदबाजी की. हैदराबाद के जिमखाना ग्राउंड पर खेले गए मैच में गुजरात को बड़ौदा ने 8 विकेट से रौंदा. बड़ौदा की टीम महज 40 गेंदों में ये मैच जीत गई. इस जीत में हार्दिक पंड्या गेंदबाजी से छा गए.
हार्दिक पंड्या की कमाल गेंदबाजी
हार्दिक पंड्या ने गुजरात के खिलाफ कमाल बॉलिंग करते हुए 4 ओवर में महज 16 ही रन दिए और उन्होंने एक विकेट चटकाया. पंड्या ने विकेट भी उर्विल पटेल का चटकाया जिन्होंने इसी टूर्नामेंट में सिर्फ 31 गेंदों में शतक लगाया था. इसके बाद गुजरात की टीम ताश के पत्तों की तरह ढेर हो गई. ये टीम 14.1 ओवर में सिर्फ 73 रन बना पाई. राम लिंबानी ने महज 5 रन देकर 3 विकेट चटकाए.
बड़ौदा ने 40 गेंदों में चेज़ किया मैच
बड़ौदा की टीम ने सिर्फ 40 गेंदों में गुजरात की ओर से दिया गया लक्ष्य चेज़ कर लिया. शाश्वत रावत ने 19 गेंदों में नाबाद 30 रन बनाए. विष्णु सोलंकी ने 27 रनों की पारी खेली. हार्दिक पंड्या ने 10 रन बनाए और वो रवि बिश्नोई का शिकार हो गए. हालांकि बड़ौदा ने 6.4 ओवर में मैच खत्म कर दिया. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हैदराबाद में हार्दिक पंड्या की फैन फॉलोइंग की वजह से इस मैच का वेन्यू ही बदल दिया गया. पिछले मैच में कई बार फैंस ग्राउंड में घुस गए थे जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा था.
पंजाब के खिलाफ ऐसे छाए थे पंड्या
हार्दिक पंड्या ने इससे पहले पंजाब के खिलाफ हार्दिक पंड्या ने महज 42 गेंदों में नाबाद 77 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से 4 छक्के और 7 चौके निकले. इस खिलाड़ी की तूफानी बैटिंग के दम पर बड़ौदा ने 223 रनों का विशाल लक्ष्य 5 गेंद पहले ही चेज़ कर लिया था. अब देखना ये है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ 9 दिसंबर से शुरू हो रही सीरीज में पंड्या क्या कमाल दिखाते हैं.