हैदराबाद में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान एक अनोखा वाकया देखने को मिला. ऐसा आमतौर पर कम ही होता है. जो मैच जिमखाना ग्राउंड में होना था, उसे राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया. आयोजन से जुड़े एक सीनियर अधिकारी का कहना है कि हार्दिक पांड्या को देखने के लिए उनके फैन्स में भारी उत्साह था. काफी संख्या में प्रशंसक जुटने लगे थे.
आयोजकों के मुताबिक हार्दिक पांड्या के लिए दर्शकों का हुजूम उमड़ पड़ा. लिहाजा सुरक्षा कारणों को देखते हुए बड़ौदा बनाम गुजरात का मुकाबला राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में शिफ्ट करना पड़ा. मैच के दौरान किसी तरह परेशानी न हो, मैच सुचारू रूप से चल सके, इसलिए यह फैसला लिया गया.
हार्दिक पंड्या की जबरदस्त गेंदबाजी
आपको बता दें कि इस मैच के दौरान हार्दिक पंड्या की जबरदस्त गेंदबाजी देखने को मिली है. हार्दिक पंड्या ने बड़ौदा को शानदार जीत दिलाई है. गुजरात को बड़ौदा ने 8 विकेट से हरा दिया. बड़ौदा की टीम ने केवल 40 गेंदों में ही जीत दर्ज कर ली. हार्दिक पंड्या पूरी तरह से छाये रहे. उन्होंने चार ओवरों में केवल सोलह रन ही दिये. उन्होंने एक विकेट भी लिया.
राजीव गांधी स्टेडियम को जानें
बड़ौदा बनाम गुजरात मुकाबला भारत के प्रमुख घरेलू टी20 टूर्नामेंट, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का हिस्सा है. हैदराबाद में पहले भी मैचों में ऐसा नजारा देखने को मिल चुका है. यहां का राजीव गांधी स्टेडियम अंतरराष्ट्रीय मैचों और आईपीएल मैचों की मेजबानी के लिए जाना जाता है. यह स्टेडियम मजबूत सुरक्षा व्यवस्था के लिए जाना जाता है. यहां भीड़ को नियंत्रित करने की व्यवस्था उत्तम है. खिलाड़ियों और दर्शकों के लिए यह एक पसंदीदा विकल्प बन चुका है.