Hardik Pandya: साउथ अफ्रीका को हराने के बाद हार्दिक पंड्या ने किया माहिका शर्मा का जिक्र, कही दिल की ये बात

Hardik Pandya-Mahika Sharma: कटक में खेले पहले T20 में हार्दिक पंड्या, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दीवार बनकर खड़े हो गए. उन्होंने पहले बल्ले से साउथ अफ्रीका को बेबस किया और फिर गेंद से डेविड मिलर का एक बड़ा विकेट उखाड़ा. हार्दिक पंड्या ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने ऑलराउंड खेल से बताया कि आखिर क्यों वो व्हाइट बॉल क्रिकेट में टीम इंडिया के लिए इतने अहम हैं. कटक में हार्दिक ने टीम के लिए अपनी अहमियत को बताने के बाद अपनी पार्टनर माहिका शर्मा का भी खास तौर पर जिक्र किया.

ऑलराउंडर पंड्या भारत की जीत में छाए

पहले बल्लेबाजी कर रही टीम इंडिया के लिए हार्दिक पंड्या के कदम कटक की क्रीज पर उस वक्त पड़े थे, जब वो मुश्किल में थी. आधी टीम डग आउट लौट चुकी थी. ऐसे में छठे नंबर पर उतरकर पंड्या ने रनों की बारिश कर दी. उन्होंने 210.71 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए सिर्फ 28 गेदों में ही नाबाद 59 रन जड़ दिए. पंड्या की उस विस्फोटक पारी में 4 छक्के और 6 चौके शामिल रहे थे.

बल्ले से धमाल मचाने के बाद ऑलराउंडर पंड्या ने गेंद से भी कमाल किया. उन्होंने 2 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया और वो विकेट डेविड मिलर का रहा. बल्ले और गेंद से इस बेजोड़ प्रदर्शन के चलते ही हार्दिक पंड्या को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

हार्दिक के दिमाग में क्या चलता है?

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच का हीरो बनने के बाद हार्दिक पंड्या ने अपने खेल के पीछे के माइंडसेट के बारे में बताया. पंड्या ने अपने माइंडसेट को लेकर कहा कि उनका इरादा बस हर मैच के साथ और मजबूत और बेहतर बनने का है. उन्होंने बताया कि हर बार जब वो बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं तो ये सोचकर उतरते हैं, कि स्टेडियम में फैंस बस उनकी बल्लेबाजी देखने के इंतजार में बैठे हैं.

माहिका को लेकर कही ये बात

हार्दिक पंड्या ने अपनी पार्टनर माहिका शर्मा का जिक्र करते हुए कहा कि मैं खासतौर पर उनके बारे में बात करना चाहूंगा. वो जबसे मेरी जिंदगी में आई हैं, मेरे साथ अच्छा ही हो रहा है.