Hardik Pandya joins MS Dhoni Club: सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में खेल रहे हार्दिक पंड्या ने कमाल ही कर दिया है. ये टूर्नामेंट T20 फॉर्मेट का है. बड़े-बड़े खिलाड़ी जब T20 खेलते हैं तो वो उसमें शतक जमाना चाहते हैं. लेकिन, बिना शतक जमाए हार्दिक पंड्या ने T20 में जो किया है, उसके लिए उन्हें मानना पड़ेगा. ऐसा कर उन्होंने जिस मुकाम को छुआ है, उस मामले में उन्होंने धोनी की बराबरी कर ली है. सीधे शब्दों में कहें तो हार्दिक पंड्या ने धोनी वाला काम करके दुनिया को दिखाया है.
पंड्या ने किया धोनी वाला कौन सा काम?
अब सवाल है कि धोनी वाला काम से यहां मतलब क्या है? तो इसके तार T20 क्रिकेट में 300 प्लस छक्के लगाने से जाकर जुड़ते हैं. T20 क्रिकेट में अब तक एमएस धोनी ही एकमात्र भारतीय थे, जिन्होंने बिना शतक लगाए 300 प्लस छक्के लगाए थे. लेकिन, अब उस क्लब में शामिल होने वाले हार्दिक पंड्या दूसरे भारतीय बन गए हैं.
SMAT 2025 में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 2 दिसंबर 2025 को पंजाब के खिलाफ खेले मैच के दौरान हार्दिक पंड्या, धोनी के क्लब से जुड़े. इस मैच में उन्होंने 42 गेंदों का सामना कर 183.33 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 77 रन बनाए, जिसमें 4 छक्के और 7 चौके शामिल रहे. इनिंग के दौरान पहला छक्का लगाते ही पंड्या, धोनी के क्लब में शामिल हो गए थे.
धोनी के जैसे T20 शतक लगाए बिना जड़े 300 छक्के
एमएस धोनी ने T20 की 355 पारियों में कुल 350 छक्के लगाए हैं. इस दौरान उन्होंने एक भी शतक नहीं लगाया. ठीक ऐसे ही हार्दिक पंड्या ने भी 309 T20 की 268 पारियों में 303 छक्के उड़ाए हैं. और, उन्होंने भी कोई शतक नहीं लगाया. पंड्या का T20 में बेस्ट स्कोर 91 रन का रहा है.
बड़ौदा की जीत के नायक- हार्दिक पंड्या
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में पंजाब के खिलाफ बड़ौदा ने 7 विकेट से जीत दर्ज की. बड़ौदा की इस जीत के हीरो हार्दिक पंड्या बने, जिन्होंने बल्ले से तो तेज-तर्रार 77 रन बनाए ही, उससे पहले गेंद से एक विकेट भी झटका था.