Glenn Maxwell freak injury: ग्लेन मैक्सवेल को हैरतअंगेज तरीके से लगी चोट ने ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलों को डबल कर दिया है. इस चोट के चलते 36 साल के ऑलराउंडर न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से तो बाहर हो ही गए हैं. उसके बाद होने वाली भारत के खिलाफ सीरीज में भी उनके खेलने के आसार अब कम लग रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया की टीम इस वक्त न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां उसे 1 अक्टूबर से T20 सीरीज खेलनी है. लेकिन, उससे पहले ही ग्लेन मैक्सवेल चोटिल हो गए हैं. 36 साल के ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर के चोटों का वैसे पुराना इतिहास है. लेकिन, ताजातरीन चोट उन्हें न्यूजीलैंड में नेट्स प्रैक्टिस के दौरान लगी.
ऐसे लगी मैक्सवेल को चोट, सीरीज से बाहर
अब सवाल है कि ग्लेन मैक्सवेल को नेट्स पर चोट लगी कैसे? उन्हें चोट लगने का तरीका भी हैरतअंगेज रहा. ऐसा तब हुआ जब वो नेट्स पर मिचेल ओवन को गेंद डाल रहे थे. उनकी एक बॉल पर मिचेल ओवन ने शॉट मारा, जो कि सीधा उनके हाथ के नीचले हिस्से पर जाकर लगा. चोट के बाद उनका स्कैन हुआ, जिसमें फ्रैक्चर पाया गया. रिपोर्ट के बाद ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 T20 की सीरीज से बाहर रखने का फैसला किया और उनकी जगह जोश फिलिप को मौका दिया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए डबल आफत
ग्लेन मैक्सवेल की चोट के बाद ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल सिर्फ इससे ही नहीं बढ़ी है कि वो न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर हुए हैं. बल्कि आसार ऐसे भी हैं कि उनका भारत के खिलाफ 29 अक्टूबर से शुरू हो रही T20 सीरीज में भी खेलना संदिग्ध लग रहा है.