Glenn Maxwell Century: ग्लेन मैक्सवेल ने 15 साल बाद ठोका ऐसा शतक, 15 छक्के-चौके मारे, बन गए 565 रन

Glenn Maxwell: ऑस्ट्रेलिया को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले ग्लेन मैक्सवेल ने चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के खिलाफ हार के बाद वनडे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था लेकिन अब इस खिलाड़ी ने इसी फॉर्मेट में कमाल की पारी खेल सभी का दिल जीत लिया है. ग्लेन मैक्सवेल इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के वनडे कप में खेल रहे हैं जहां इस खिलाड़ी ने महज 73 गेंदों में शतक लगाया. मैक्सवेल ने विक्टोरिया के लिए खेलते हुए सिर्फ 82 गेंदों में 107 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से 7 छक्के समेत कुल 15 बाउंड्री निकली लेकिन उनकी ये पारी बेकार गई क्योंकि टीम मैच हार गई.

ग्लेन मैक्सवेल ने 15 साल बाद लगाया ऐसा शतक

311 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही विक्टोरिया की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. उसके टॉप 3 में से 2 बल्लेबाज खाता नहीं खोल पाए. हैरी डिक्सन भी 5 रन बनाकर आउट हो गए. पीटर हैंड्सकॉम्ब ने 55 रन बनाए लेकिन इसके बावजूद क्वींसलैंड ने विक्टोरिया पर दबाव बनाए रखा. विक्टोरिया ने 104 रन पर पांच विकेट गंवा दिए और इसके बाद मैक्सवेल ने क्रीज पर कदम रखा. मैक्सवेलने अपने ही अंदाज में ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए सिर्फ 37 गेंदों में अर्धशतक लगा दिया. उन्होंने ये तूफानी पारी जारी रखते हुए 72 गेंदों में सेंचुरी ठोक दी. मैक्सवेल का ये शतक इसलिए भी खास है क्योंकि उन्होंने विक्टोरिया के साथ अपने 15 साल के करियर में पहली बार वनडे फॉर्मेट में शतक लगाया है.

मार्नस लाबुशेन बने प्लेयर ऑफ द मैच

मैक्सेवेल ने जहां विक्टोरिया की ओर से शतक जड़ा वहीं क्वींसलैंड के लिए मार्नस लाबुशेन ने सेंचुरी ठोकी.क्वींसलैंड के कप्तान लाबुशेन ने महज 118 गेंदों में 130 रनों की पारी खेली. उनके अलावा जैक विल्डरमथ ने 30 गेंदों में ताबड़तोड़ 54 रन ठोके जिसके दम पर क्वींसलैंड की टीम 310 रन बनाने में कामयाब रही. जवाब में विक्टोरिया की टीम 255 रनों पर ढेर हो गई. इस मैच में कुल 565 रन बने और मैक्सवेल-लाबुशेन की दो बेहतरीन पारियां देखने को मिली.