Gautam Gambhir: टीम इंडिया वनडे सीरीज हार गई, लेकिन इस मामले में जीत गए गौतम गंभीर

IND vs NZ: इंदौर वनडे में जैसे ही टीम इंडिया को हार मिली, इसके साथ ही उसके हाथ से वनडे सीरीज भी चली गई. भारतीय टीम ने इतिहास में पहली बार अपने घर पर न्यूजीलैंड से वनडे सीरीज गंवाई है. इस हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर पर सवाल खड़े हो रहे हैं. सवाल खड़े होंगे भी क्योंकि उनकी कोचिंग में टीम इंडिया ने सिर्फ यही सीरीज नहीं गंवाई है, बल्कि वो पिछले डेढ़ सालों में कई सीरीज गंवा चुके हैं. कई ऐसे अनचाहे रिकॉर्ड गंभीर की कोचिंग में बने हैं जो उनके काम पर सवाल खड़ा करती है. हालांकि इसके बावजूद गौतम गंभीर कम से कम एक मामले में तो जीत गए हैं. आइए आपको बताते हैं क्या है वो?

हर्षित राणा के मामले में सही साबित हुए गौतम गंभीर

गौतम गंभीर को अगर किसी खिलाड़ी में काबिलियत नजर आ गई तो वो उसे आलोचनाओं के बावजूद मौके देते हैं. गौतम गंभीर ने कुछ ऐसा ही हर्षित राणा के साथ किया. हर्षित राणा को उन्होंने वनडे, टी20 और यहां तक कि टेस्ट में मौके दिए. अकसर ये सवाल उठाया जाता रहा है कि आखिर क्यों हर्षित राणा हर टीम में रहते हैं. गंभीर ने कई बार ये बात कही कि वो हर्षित को एक ऐसे खिलाड़ी के तौर पर देखते हैं तो बॉलिंग में तो कमाल करेगा ही लेकिन 8वें नंबर पर उनकी बैटिंग भी टीम इंडिया के काम आएगी. हर्षित राणा ने न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में वो काम कर दिखाया है. गौतम गंभीर का हर्षित राणा पर भरोसा सही साबित हुआ है.

हर्षित राणा का कमाल

हर्षित राणा ने इंदौर टी20 में अपना लोहा मनवाया. इस खिलाड़ी 3 विकेट तो झटके ही, साथ ही उन्होंने मुश्किल मौके पर विराट कोहली के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की और उनके बल्ले से पहला वनडे अर्धशतक भी निकला. हर्षित ने 43 गेंदों में 52 रनों की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 4 छक्के-4 चौके शामिल थे. हर्षित ने दिखाया कि वो बैटिंग कर सकते हैं. हर्षित राणा ने सीरीज में 27.66 की औसत से 83 रन बनाए. उनके बैटिंग आंकड़े रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों से बेहतर रहे. वहीं गेंदबाजी में हर्षित ने अपने नाम 6 शिकार किए. वो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी रहे.

हर्षित राणा वर्ल्ड कप के प्रबल दावेदार

हर्षित राणा जिस तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं, उसे देखते हुए वो वर्ल्ड कप 2027 के प्रबल दावेदार दिख रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका नाम स्क्वॉड में है और वो प्लेइंग इलेवन में दिख सकते हैं. राणा ने अबतक 6 टी20 मैचों में 7 विकेट हासिल किए हैं. टी20 में भी उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज में 35 रन की बेहतरीन पारी खेली थी. हर्षित राणा का बेहतरीन प्रदर्शन देखकर अब उनके आलोचक कम होते जा रहे हैं और उनके फैन्स की तादाद बढ़ती जा रही है. कम से कम गंभीर के हर्षित पर भरोसे की यहां जीत हुई है.