Gautam Gambhir: गौतम गंभीर ने किस पर साधा निशाना? न्यूजीलैंड से पहले T20 में जीत के तुरंत बाद दिया ये बयान

Gautam Gambhir Statement: भारत ने नागपुर में खेला पहला टी20 मुकाबला जीत लिया है. इस मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराया. इसी के साथ टीम इंडिया ने 5 मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली. लेकिन, उसके बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने एक बड़ा बयान दिया. गंभीर का ये बयान कैमरे में रिकॉर्ड नहीं हुआ क्योंकि मैच के तुरंत बाद इसे उन्होंने सोशल मीडिया पर दिया. गंभीर ने अपना बयान उस पोस्ट के रिप्लाई में दिया, जो शशि थरुर ने उनकी तारीफ करते हुए किया था. गंभीर के उस रिएक्शन से लगा जैसे बातों ही बातों में उन्होंने किसी पर निशाना साधने की कोशिश की है.

शशि थरूर ने की गौतम गंभीर की तारीफ

सबसे पहले तो ये जानिए कि शशि थरुर ने तारीफ में क्या लिखा, जिसके बाद गंभीर के उस पर रिएक्शन में उतना कुछ देखने को मिला. शशि थरूर ने पोस्ट किया कि नागपुर में उन्होंने अपने पुराने दोस्त गौतम गंभीर से मुलाकात की और उन्हें खुलकर बात करने का मौका मिला. उन्होंने लिखा कि भारत में प्रधानमंत्री के बाद शायद सबसे मुश्किल काम गंभीर ही कर रहे हैं. हर दिन लाखों लोग उनके फैसले पर सवाल खड़े करते हैं. लेकिन, वो पूरी शांति और दृढ़ता के साथ बिना डगमगाए आगे बढ़ते रहते हैं.उनके शांत संकल्प और सक्षम नेतृत्व की तारीफ होनी चाहिए. उन्हें आगे की चुनौतियों के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं.

गौतम का ‘गंभीर’ रिएक्शन वायरल

अब शशि थरूर के इस पोस्ट पर गौतम गंभीर ने जो प्रतिक्रिया दी है, वो भी जान लीजिए. टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर ने पहले तो शशि थरुर का शुक्रिया अदा किया. लेकिन, फिर जो लिखा उसने सबका ध्यान खींचा. गंभीर ने धन्यवाद करने के आगे लिखा कि जब सारा हो-हल्ला थमेगा तब एक कोच की कथित अनलिमिटेड पावर को लेकर सच्चाई और तर्क अपने-आप सामने आ जाएंगे. तब तक मुझे इस बात पर ही हंसी आ रही है कि मुझे अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ा किया जा रहा है, जो खुद बेस्ट हैं.

निशाना कहीं इन पर तो नहीं?

अब सवाल ये है कि वो कौन लोग हैं, जो गंभीर को उनके अपने ही लोगों के खिलाफ खड़ा कर रहे हैं और खड़ा किया भी जा रहा है तो किनके खिलाफ? शशि थरुर के पोस्ट पर गंभीर के आए रिएक्शन में इन सवालों का जवाब नहीं है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय टीम के हेड कोच का ये पोस्ट उसकी सेलेक्शन कमिटी और खासकर अजीत अगरकर की ओर इशारा कर रहा है. हालांकि, ये बात दावे से नहीं कही जा सकती.