Gautam Gambhir-Kuldeep Yadav VIDEO: एशिया कप जीतने के बाद टीम इंडिया अब अपने अगले मिशन में जुट गई है. और, उसी पर फोकस करने के इरादे से गौतम गंभीर अपनी पलटन के साथ दुबई से सीधे 1770 KM दूर आ गए हैं. अब सवाल है कि टीम इंडिया का अगला मिशन है क्या? तो उसका ताल्लुक वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज से है, जो कि टीम इंडिया को अपनी मेजबानी में खेलनी है. इसी के लिए गंभीर और उनकी पूरी पलटन अहमदाबाद पहुंच चुकी है.
अहमदाबाद पहुंचे गंभीर, वेस्टइंडीज से सीरीज
हवाई मार्ग के जरिए दुबई से अहमदबाद की दूरी को लगभग 1770 किलोमीटर बताई जाती है. गौतम गंभीर ने अपनी पलटन यानी टीम इंडिया के पूरे सपोर्ट स्टाफ के साथ दुबई से इसी दूरी को तय किया है. ये सभी सोमवार की देर रात अहमदाबाद पहुंचे. अहमदाबाद पहुंचने पर गौतम गंभीर और उनके सपोर्ट स्टाफ का पूरा कुनबा तो दिखा ही, उसके अलावा कुलदीप यादव उन्हीं के साथ दिखे. ये सभी बस में सवार होकर एयरपोर्ट से टीम होटल के लिए गए.
VIDEO | Indian cricketers set to feature in the upcoming Test series against the West Indies arrived in Ahmedabad late Monday night, accompanied by head coach Gautam Gambhir and the support staff, following their Asia Cup triumph in Dubai.
Spinner Kuldeep Yadav was seen pic.twitter.com/dWdfttA4pq
— Press Trust of India (@PTI_News) September 30, 2025
अहमदाबाद में भारत-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट
भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 अक्टूबर से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. ये सीरीज 2 मैचों की होगी, जिसके लिए वेस्टइंडीज की टीम पहले ही अहमदाबाद पहुंच चुकी है. टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ियों के भी जल्दी ही अहमदाबाद में टीम को जॉइन करने की खबर है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में है. जबकि 10 अक्टूबर से दूसरा टेस्ट दिल्ली में खेला जाएगा. भारत और वेस्टइंडीज इससे पहले 100 टेस्ट खेल चुके हैं, जिसमें 23 भारत ने जीते हैं और 30 वेस्टइंडीज ने. वहीं 47 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं. भारत में खेले 47 टेस्ट में भी फिलहाल पलड़ा 14-13 से जीत के साथ वेस्टइंडीज का भारी है. लेकिन, इस बार की सीरीज में ये नंबर चेंज हो सकता है.