Gautam Gambhir on Virat Kohli Century: विराट कोहली के शतक के बाद गौतम गंभीर ने क्या किया?

Virat Kohli- Gautam Gambhir: रायपुर वनडे में विराट कोहली ने शानदार शतक जड़ा. वनडे सीरीज में उन्होंने दोनों मैचों में शतक लगा दिया है. इस शतक के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड तोड़े. विराट के शतक के बाद पूरी दुनिया ने उन्हें बधाई दी और इस बीच गौतम गंभीर ने क्या किया ये सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. रायपुर के मैदान से गौतम गंभीर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें उनका रिएक्शन कमाल है.

गौतम गंभीर ने क्या किया?

विराट कोहली ने रायपुर में जैसे ही अपना 53वां वनडे शतक लगाया पूरा किया, पूरा स्टेडियम उनके सजदे में झुक गया. हर फैन ताली बजा रहा था और इसी दौरान गौतम गंभीर भी उन्हें सलाम कर रहे थे. गौतम गंभीर ने विराट कोहली के शतक के बाद उनके लिए जमकर तालियां पीटी. गौतम गंभीर काफी ज्यादा खुश हो रहे थे. बता दें सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि उनके और विराट के बीच सबकुछ ठीक नहीं है लेकिन इस तस्वीर को देखकर तो ऐसा कतई नहीं लग रहा है.

विराट कोहली का रिकॉर्डतोड़ शतक

विराट कोहली ने रायपुर वनडे में शतक लगाकर एक बार फिर सचिन के बड़े रिकॉर्ड को तोड़ दिया. विराट कोहली अब एक पोजिशन पर सबसे ज्यादा 46 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. वो सचिन से आगे निकल गए. विराट ने 11वीं बार वनडे में लगातार दो शतक जमाने का रिकॉर्ड और बेहतर किया है. यही नहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने लगातार तीन वनडे शतक लगा दिए हैं. इस टीम के खिलाफ वो 7 बार वनडे सेंचुरी जड़ चुके हैं.

अलग रंग में दिख रहे हैं विराट

विराट कोहली की बल्लेबाजी का अंदाज इस सीरीज में बिल्कुल अलग नजर आ रहा है. ये खिलाड़ी आते ही छक्के मारने से नहीं करता रहा है. आमतौर पर विराट सिंगल-डबल या चौके लगाकर पारी का आगज करते हैं लेकिन रायपुर में विराट ने छक्के से खाता खोला. पिछले मैच में भी विराट ने 7 छक्के मार दिए थे. विराट अब पहले से ज्यादा आक्रामक बैटिंग कर रहे हैं.