Gautam Gambhir House: गौतम गंभीर के इस आलीशान घर में पार्टी करेगी टीम इंडिया, इतनी है कीमत

Gautam Gambhir House Details: हेड कोच गौतम गंभीर के घर पर बड़ी पार्टी होने वाली है. वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली में होने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम गौतम गंभीर के घर जाएगी जहां हेड कोच हर खिलाड़ी को पार्टी देने वाले हैं. भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ अगला टेस्ट 10 अक्टूबर से खेलना है और सभी खिलाड़ी 8 अक्टूबर को गौतम गंभीर के आलीशान घर में जाएंगे. आइए आपको बताते हैं कि गौतम गंभीर का घर दिल्ली में कहां है और उसकी कीमत कितनी है?

गौतम गंभीर का आलीशान घर

गौतम गंभीर का आलीशान घर दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर एरिया में है. ये एक पॉश इलाका है और गंभीर की यहां आलीशान कोठी बनी हुई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक गंभीर के इस घर की कीमत 20 से 30 करोड़ के बीच है. गंभीर का घर काफी स्टाइलिश है, जिसका इंटीरियर व्हाइट और ब्राउन टोन में बना हुआ है.

401655004 2121350631531391 5860440136103397292 N

गंभीर की पत्नी नताशा रखती हैं घर का ख्याल

सिर्फ घर ही नहीं उनके घर के परिसर में एक बड़ा लॉन बना हुआ है. गौतम गंभीर के घर में एक स्पेशल कमरा भी है जिसमें उन्होंने अपनी ट्रॉफी सजाई हुई हैं. इसमें वर्ल्ड कप मेडल्स से लेकर आईपीएल ट्रॉफीज़ शामिल हैं. अर्जुन अवॉर्ड भी गौतम गंभीर ने इस कमरे में रखा हुआ है.

363895539 1028883834956156 8746987767149031445 N

गौतम गंभीर का आलीशान घर

जिम और योगा के लिए स्पेशल एरिया

गंभीर के घर को और ज्यादा खूबसूरत उनकी पत्नी नताशा जैन ने बनाया है. दोनों ने अपनी बेटी आजीन और अनायजा के लिए स्पेशल रूम बनाए हैं.गंभीर के घर में जिम भी है साथ ही स्पेशल आउटडोर एरिया में वो अपनी पत्नी के साथ योगा करते नजर आते हैं. अब गौतम गंभीर के इस आलीशान घर में टीम इंडिया के खिलाड़ी पार्टी करते नजर आने वाले हैं.