Gautam Gambhir-Arshdeep Singh: टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर एक बार फिर गलत वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. गौतम गंभीर पर आरोप है कि उन्होंने लाइव मैच में अर्शदीप सिंह को गाली दी. सोशल मीडिया पर फैंस गौतम गंभीर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. उनसे सवाल पूछा जा रहा है कि आखिर वो कैसे अर्शदीप को गाली दे सकते हैं. हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि गौतम गंभीर ने ऐसा किया है. लेकिन ये जरूर है कि अर्शदीप सिंह की खराब गेंदबाजी देख गौतम गंभीर को गुस्सा आया था.
गौतम गंभीर क्यों भड़क गए
गौतम गंभीर के भड़कने की तस्वीर 11वें ओवर में आई. साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी के दौरान अर्शदीप सिंह को उनका तीसरा ओवर दिया गया और इस खिलाड़ी ने ओवर में 18 रन लुटा दिए. टी20 में गेंदबाजों की धुनाई हो जाती है लेकिन यहां दिक्कत की बात ये थी कि अर्शदीप सिंह ने इस ओवर में दो-तीन नहीं बल्कि 7 वाइड बॉल फेंक दी. उन्होंने 13 गेंदों में अपना ओवर खत्म किया. टी20 इंटरनेशनल में पहली बार किसी भारतीय गेंदबाज ने इतना खराब प्रदर्शन किया है.
No matter the situation, abusing a youngster is never justified. Shame on Gautam Gambhir for his actions towards Arshdeep Singh pic.twitter.com/05Ie1q4auy
— 𝐀𝐚𝐫𝐚𝐯𝐌𝐒𝐃𝐢𝐚𝐧
(@AaravMsd_07) December 11, 2025
मैच में 9 वाइड फेंकी
अर्शदीप सिंह ने इस मैच में कुल 9 वाइड गेंद फेंकी. एक ओवर में 7 वाइड बॉल फेंकने के अलावा इस खिलाड़ी ने अपने आखिरी ओवर में भी 2 वाइड गेंद फेंकी. अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी इतनी खराब रही कि उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में पांच छक्के लगवा दिए. इस खिलाड़ी ने 24 गेंदों में 54 रन लुटाए जो कि टी20 इंटरनेशनल में उनका दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन किया है.
दूसरे गेंदबाजों का भी हुआ बुरा हाल
सिर्फ अर्शदीप ही नहीं दूसरे गेंदबाजों का भी न्यू चंडीगढ़ में बुरा हाल रहा. बुमराह ने 4 ओवर में 45 रन लुटा दिए. अक्षर पटेल ने 27 रन दिए. हार्दिक पंड्या ने 3 ओवर में 34 रन लुटाए. शिवम दुबे ने 18 रन दिए. सिर्फ वरुण चक्रवर्ती ने 2 विकेट हासिल किए और उन्होंने 29 ही रन दिए. टीम इंडिया के सभी गेंदबाजों ने कम से कम एक छक्का लगवाया. भारतीय टीम ने कुल 22 एक्स्ट्रा रन दिए, जिसमें 16 वाइड रहीं. इतनी खराब गेंदबाजी के बाद ही साउथ अफ्रीका ने 20 ओवर में 213 रन बनाए.
(@AaravMsd_07) December 11, 2025