India vs West Indies: दिल्ली टेस्ट में 7 विकेट से जीतने के बाद गौतम गंभीर मीडिया से मुखातिब हुए और उनसे शुभमन गिल और उनपर पड़ रहे कप्तानी के भार पर सवाल पूछा गया. उनसे पूछा गया कि क्या गिल को मेंटल कंडिशनिंग कोच की जरूरत होगी तो इस पर उन्होंने गजब बयान दिया. (PC-PTI)
गौतम गंभीर ने इस सवाल का जवाब मजाकिया अंदाज में दिया. उन्होंने कहा, ‘सबसे पहले मुझे इसकी सबसे ज्यादा जरूरत है.'(PC-PTI)
गौतम गंभीर ने कहा कि वो हर हाल में टीम का माहौल अच्छा रखना चाहते हैं. गंभीर बोले, ‘टीम जब जीत रही होती है तो हर खिलाड़ी अच्छा महसूस करता है लेकिन जब जीत नहीं मिलती तो हमें उस वक्त उन्हें अच्छे माहौल में रखना है.'(PC-PTI)
बता दें गौतम गंभीर की कोचिंग में टीम इंडिया ने 378 दिन बाद टेस्ट सीरीज जीती. आखिरी बार भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती थी. इसके बाद भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज गंवाई. इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज ड्रॉ रही. (PC-PTI)
गौतम गंभीर अब 15 अक्टूबर को टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया रवाना होने वाले हैं. जहां भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे सीरीज और उसके बाद पांच टी20 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेलनी है.(PC-PTI)