Gautam Gambhir: गौतम गंभीर के इशारे पर कुलदीप यादव को मिला आखिरी ओवर, ढेर हो गई पूरी साउथ अफ्रीकी टीम

Kuldeep Yadav Last Over: हेड कोच गौतम गंभीर अपने अजब-गजब फैसलों के लिए जाने जाते हैं. गंभीर अकसर भारतीय बैटिंग ऑर्डर में बदलाव करते हैं लेकिन धर्मशाला हेड कोच एक कदम आगे निकल गए. गौतम गंभीर ने इस मुकाबले में गेंदबाजी में ऐसा फेरबदल कराया जिसने सभी को हैरान कर दिया. हालांकि इस बदलाव से टीम इंडिया को फायदा काफी हुआ. दरअसल गौतम गंभीर ने साउथ अफ्रीका की बैटिंग के दौरान आखिरी ओवर कुलदीप यादव से करा दिया और इस फैसले की वजह से ही विरोधी टीम 117 रनों पर ढेर हो गई.

कुलदीप यादव से कराया आखिरी ओवर

भारतीय टीम जब गेंदबाजी कर रही थी तो 19 ओवर के बाद गौतम गंभीर ने मैदान पर संदेश भिजवाया. उन्होंने संजू सैमसन को मैदान पर भेजा और कुलदीप यादव से 20वां ओवर कराने के लिए कहा. शिवम दुबे और हार्दिक पंड्या का एक-एक ओवर बचा हुआ था लेकिन आखिरी 6 गेंद फेकने का जिम्मा कुलदीप यादव को दिया गया. एक स्पिनर को आखिरी ओवर कराना बहुत चौंकाने वाला फैसला था लेकिन कुलदीप यादव ने गजब कर दिखाया. इस ओवर में कुलदीप यादव ने दो विकेट चटका दिए और साउथ अफ्रीका 117 रनों पर ढेर हो गई.

भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन

भारतीय गेंदबाजों ने धर्मशाला में कमाल गेंदबाजी की. पिछले मैच में अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए थे लेकिन इस खिलाड़ी ने तीसरे मुकाबले में महज 13 रन देकर 2 विकेट लिए. उनके अलावा हर्षित राणा को 2 विकेट हासिल हुए. पंड्या को एक विकेट मिला. वरुण चक्रवर्ती ने महज 11 रन देकर 2 विकेट चटकाए, शिवम दुबे को भी एक विकेट मिला. कुलदीप यादव ने 12 रन देकर 2 विकेट झटके.