Gautam Gambhir on Virat Kohli: वेस्टइंडीज को दिल्ली टेस्ट में 7 विकेट से हराने के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर का विराट कोहली पर दिया बयान वायरल हो रहा है. गौतम गंभीर से सीरीज जीत के बाद जब विराट के भविष्य पर सवाल किया गया तो उन्होंने अपने जवाब से फैंस का दिल जीत लिया. गौतम गंभीर से मैच के बाद पूछा गया कि क्या उन्हें उम्मीद है कि रोहित-विराट 24 महीने के समय में संन्यास ले लेंगे तो गंभीर ने कहा कि अभी वर्ल्ड कप ढाई साल दूर है. गंभीर ने कहा कि वो अभी के बारे में सोच रहे हैं और ये ही सबसे अहम है.
विराट-रोहित ऑस्ट्रेलिया में काम आएंगे
गौतम गंभीर ने विराट और रोहित की तारीफ करते हुए कहा, ‘रोहित और विराट दोनों बेहतरीन खिलाड़ी हैं. उनका अनुभव ऑस्ट्रेलिया में काफी काम आएगा. उम्मीद है कि उन दोनों का दौरा सफल रहेगा और उससे भी अहम बात ये है कि एक टीम के तौर पर हम सफल सीरीज खेलेंगे. किसी खिलाड़ी को बाहर करना वैसे भी भावनात्मक होता है.’
विराट कोहली दिल्ली पहुंचे
गौतम गंभीर के इस बयान के बीच विराट कोहली दिल्ली पहुंच गए हैं. वो आईपीएल के बाद से ही लंदन में थे. विराट-रोहित अब टीम के दूसरे मेंबर्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे. टीम इंडिया की फ्लाइट 15 अक्टूबर को है. बता दें टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ, दूसरा वनडे 23 अक्टूबर को एडिलेड और तीसरा वनडे 25 अक्टूबर को सिडनी में होगा. वनडे टीम की अगुवाई शुभमन गिल करते नजर आएंगे, उन्हें रोहित शर्मा की जगह वनडे कप्तान बनाया गया है.
बता दें विराट और रोहित दोनों का ऑस्ट्रेलिया में कमाल वनडे रिकॉर्ड है. वनराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में 51 से ज्यादा की औसत से 1327 रन बना चुके हैं,जिसमें 5 शतक शामिल हैं. रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में और अच्छा वनडे रिकॉर्ड है. वो 53 से ज्यादा की औसत से 1328 रन बना चुके हैं जिसमें 5 शतक शामिल हैं.