Gautam Gambhir: दूसरी बार सूपड़ा साफ, गौतम गंभीर अब देंगे इस्तीफा? भारतीय कोच ने दिया जवाब

पिछले साल न्यूजीलैंड और अब साउथ अफ्रीका ने भारत आकर टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया का सूपड़ा साफ कर दिया. इन दोनों सीरीज में टीम इंडिया को शिकस्त गौतम गंभीर की कोचिंग में मिली है और ऐसे में उन्हें हटाने की मांग होने लगी है. मगर गंभीर ने साफ कर दिया है कि ये फैसला वो खुद नहीं लेंगे बल्कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लेगा. इतना ही नहीं, गंभीर ने पलटवार करते हुए ये भी कहा कि उनके रहते हुए ही टीम चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी.

न्यूजीलैंड के हाथों 0-3 से हारने वाली टीम इंडिया को अब साउथ अफ्रीका ने भी 2-0 से जमीन पर पटक दिया. कोलकाता टेस्ट में 30 रन से हारने के बाद टीम इंडिया को गुवाहाटी टेस्ट मैच में भी 408 रन की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. पिछले साल ही तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया के कोच बने गंभीर के रहते हुए घर में भारतीय टीम की 9 मैच में ये 5वीं हार है, जबकि सिर्फ 4 मैच वो जीत पाई है, जो बांग्लादेश और वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीमों के खिलाफ आई.

(खबर अपडेट हो रही है)