Gautam Gambhir: गौतम गंभीर को हटाने वाली थी BCCI? इस दिग्गज के फैसले से बची भारतीय कोच की कुर्सी

गौतम गंभीर जब से टीम इंडिया के हेड कोच बने हैं, तब से ही लगातार वो सही और गलत, दोनों वजहों से चर्चा में रहते हैं. डेढ़ साल पहले उन्हें टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किए जाने पर जमकर खुशी मनाई गई थी. मगर उनके कार्यकाल में टीम इंडिया का प्रदर्शन उतार-चढ़ाव भरा रहा है और गंभीर को लेकर राय में भी खासा बदलाव दिखा है. खास तौर पर टेस्ट फॉर्मेट में टीम इंडिया की हालत के बाद तो उन्हें हटाने की मांग हो रही है और अब एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि BCCI ऐसा करने की सोच भी रही थी लेकिन उसे इसमें सफलता नहीं मिल पाई.

टीम इंडिया को हाल ही में साउथ अफ्रीका के हाथों अपने घर में ही टेस्ट सीरीज में 0-2 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा. बीते एक साल में ये दूसरी बार था जब भारतीय टीम को घर में ही टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप झेलना पड़ा. इसके चलते गंभीर के खिलाफ आवाज तेज हो गई. BCCI के अधिकारियों ने हालांकि सार्वजनिक तौर पर कोच को पूरा समर्थन दिया और उन्हें हटाने से इनकार किया लेकिन अंदरखाने कुछ कोशिशें हो रही थीं.

लक्ष्मण के फैसले ने बचाई गंभीर की नौकरी?

समाचार एजेंसी पीटीआई की एक रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासा हुआ है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हार के बाद BCCI ने ऐसी एक कोशिश की थी. रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड से जुड़े एक अहम शख्स ने अनौपचारिक तौर पर दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण से टेस्ट टीम की जिम्मेदारी लेने को लेकर चर्चा की थी. गंभीर को कोच नियुक्त करने से पहले भी BCCI लक्ष्मण को ही कोच बनाना चाहती थी. मगर पिछली बार की तरह इस बार भी लक्ष्मण ने इससे इनकार कर दिया और ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ से जुड़े रहने की बात कही.

तो क्या कोच बने रहेंगे गौतम गंभीर?

अगर लक्ष्मण हाँ करते तो क्या गंभीर को तुरंत हटाकर उन्हें टेस्ट टीम का कोच बना दिया जाता? ये तो साफ नहीं है क्योंकि बोर्ड के हाथ से ये विकल्प भी अब जा चुका है और अन्य कोई दावेदार न होने के कारण गंभीर की जॉब फिलहाल सुरक्षित ही नजर आ रही है. हालांकि, रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि अगर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में टीम इंडिया को नाकामी हाथ लगती है तो गंभीर के कॉन्ट्रेक्ट पर दोबारा विचार किया जा सकता है, जो सामान्य स्थितियों में वर्ल्ड कप 2027 तक चलेगा.

हालांकि बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से ये भी कहा गया है कि बोर्ड के अंदर गंभीर के लिए पर्याप्त सपोर्ट है और टी20 वर्ल्ड कप जीतने या फाइनल तक पहुंचने पर भी उनकी नौकरी बनी रह सकती है. मगर टेस्ट टीम को भी क्या वो ही संभालेंगे, इसको लेकर फिलहाल स्थिति साफ नहीं है. टीम इंडिया को वैसे भी अगली टेस्ट सीरीज अब सीधे अगस्त 2026 में खेलनी है. ऐसे में उस वक्त तक गंभीर के पक्ष में या उनके खिलाफ कोई भी फैसला लेने के लिए BCCI के पास पर्याप्त समय है.