Gautam Gambhir: अब जाएगी गौतम गंभीर की नौकरी? टेस्ट सीरीज हारने के बाद BCCI के प्लान का खुलासा

करीब 12 साल तक घर में कोई टेस्ट सीरीज नहीं हारने वाली टीम इंडिया को पिछले 12 महीनों में दूसरी बार शिकस्त मिली है. सिर्फ हार नहीं, बल्कि सूपड़ा साफ हुआ है. 2012 से 2024 के बीच अपनी जमीन पर बमुश्किल 5-6 मैच हारने वाली टीम इंडिया 2024 में न्यूजीलैंड सीरीज से साउथ अफ्रीका सीरीज के बीच 7 में से 5 मैच हार गई है. ये सब कुछ मौजूदा कोच गौतम गंभीर के कार्यकाल में हुआ है. ऐसे में अब गंभीर के कोचिंग भविष्य पर सवाल उठना लाजिमी है. सिर्फ गंभीर ही नहीं, बल्कि चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर भी सवालों के घेरे में हैं. मगर ऐसा लगता है कि BCCI फिलहाल किसी तरह की कार्रवा के मूड में नहीं है.

इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि एक साल में दो टेस्ट सीरीज क्लीन स्वीप की शर्मिंदगी झेलने के बावजूद भारतीय क्रिकेट बोर्ड जल्दबाजी में किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लेने वाला. रिपोर्ट में BCCI सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बोर्ड आनन-फानन में कोई कदम नहीं उठाना चाहता क्योंकि उनका भी मानना है कि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है. साथ ही दावा किया गया है कि बोर्ड फिलहाल खिलाड़ियों को लेकर भी किसी तरह के बदलाव का आदेश नहीं देने वाला.

तो क्या गौतम गंभीर की नौकरी फिलहाल सुरक्षित है? रिपोर्ट में बोर्ड के सूत्र की तरफ से जो दावा किया गया है, उससे तो यही संकेत मिलते हैं. इसके मुताबिक, “हम उनको (गंभीर) लेकर किसी तरह का फैसला फिलहाल नहीं लेंगे क्योंकि वर्ल्ड कप पास ही है और उनका कॉन्ट्रैक्ट भी वर्ल्ड कप 2027 तक है.” गंभीर को जुलाई 2024 में टीम इंडिया का हेड कोच नियुक्त किया गया था और उन्हें 3 साल का कार्यकाल दिया गया था, जो वर्ल्ड कप 2027 के अंत तक चलेगा. हालांकि, ये जरूर है कि BCCI अधिकारी इस हार के बाद सेलेक्शन कमेटी और टीम मैनेजमेंट से जरूर बात करेंगे और आगे के प्लान पर चर्चा करेंगे.

यानि साफ है कि 12 महीनों में घर में 5 टेस्ट मैच हारने के बावजूद कोच गौतम गंभीर की जगह पर फिलहाल कोई खतरा नहीं मंडरा रहा है, जबकि खिलाड़ियों और सेलेक्टर्स की जगह भी फिलहाल सुरक्षित है. वैसे भी टीम इंडिया को अगली टेस्ट सीरीज अब सीधे अगस्त 2026 में खेलनी है, जब वो श्रीलंका का दौरा करेगी. वहीं घर में भारत की अगली टेस्ट सीरीज सीधे 2027 में है, जब ऑस्ट्रेलियाई टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए आएगी. ऐसे में गंभीर के पास फिलहाल इस फॉर्मेट के लिए रणनीति बनाने का लंबा वक्त है.