FIH Junior World Cup: भारत दौरे पर नहीं आएगी पाकिस्तानी टीम, वर्ल्ड कप से नाम लिया वापस

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में चल रहे तनाव का असर लगातार खेलों पर भी पड़ रहा है. क्रिकेट के मैदान हाथ न मिलाने से लेकर ट्रॉफी न देने जैसे टकरावों के बाद हॉकी में भी इसका असर दिख रहा है. भारत में इस साल होने वाले FIH जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप 2025 से पाकिस्तान ने अपना नाम वापस ले लिया है. नवंबर-दिसंबर 2025 में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तानी टीम अब भारत दौरे पर नहीं आएगी. ये टूर्नामेंट 28 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलेगा और पूरे वर्ल्ड कप का आयोजन तमिलनाडु के चेन्नई और मदुरई में किया जाएगा.

(खबर अपडेट हो रही है)