FIFA ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिया पीस अवॉर्ड, वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप का भी ऐलान

2026 फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप का ऐलान हो गया है. इस टूर्नामेंट में 48 टीमें ट्रॉफी के लिए खेलती हुईं नजर आएंगी. ग्रुप स्टेज के ड्रॉ का ऐलान 5 दिसंबर को अमेरिका की राजधानी वॉशिंग्टन में हुए एक इवेंट के दौरान किया गया. ये दुनिया के सबसे बड़े फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन इस बार अमेरिका, कनाडा और मेक्सिको की संयुक्त मेजबानी में होगा. 2026 फीफा वर्ल्ड कप के ड्रॉ इवेंट के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को एक अनोखा सम्मान भी दिया गया.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मिला पीस अवॉर्ड

फीफा ने पहली बार ‘पीस अवॉर्ड’ की शुरुआत की और इसे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को दिया गया. यह अवॉर्ड नोबेल शांति अवॉर्ड की तर्ज पर है, जिसकी ट्रंप ने हमेशा से चाह रखी थी. फीफा ने पहले ही पीस अवॉर्ड डोनाल्ड ट्रंप को देने का ऐलान कर दिया था, अब इवेंट के दौरान फीफा अध्यक्ष गियानी इनफेंटिनो ने उन्हें ट्रॉफी के साथ मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.

वर्ल्ड कप के लिए ग्रुप का ऐलान

फुटबॉल वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत 11 जून से होगी, जो 19 जुलाई तक चलेगा. इस दौरान 48 टीमें मैदान पर उतरेंगी, जिन्हें 4-4 के 12 ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप स्टेज में सभी टीमें एक-दूसरे से एक-एक बार खेलेंगी. 68 ग्रुप-स्टेज मैचों के बाद 12 ग्रुपों में से टॉप दो टीमें राउंड ऑफ 32 के लिए क्वालिफाई करेंगी. उनके साथ आठ बेस्ट तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमें शामिल होंगी. नॉकआउट राउंड 32 से शुरू होगा, उसके बाद राउंड 16, चार क्वार्टर फाइनल और दो सेमीफाइनल होंगे. फिर 19 जुलाई को फाइनल मैच होगा. वहीं, टूर्नामेंट का आगाज मेक्सिको और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच होगा.

2026 फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप

  • ग्रुप A: मेक्सिको, साउथ कोरिया, साउथ अफ्रीका, यूरोपीय प्लेऑफ डी का विजेता
  • ग्रुप B: कनाडा, स्विट्जरलैंड, कतर, यूरोपीय प्लेऑफ ए का विजेता
  • ग्रुप C: ब्राज़ील, मोरक्को, स्कॉटलैंड, हैती
  • ग्रुप D: यूएसए, ऑस्ट्रेलिया, परागुआ, यूरोपीय प्लेऑफ सी का विजेता
  • ग्रुप E: जर्मनी, इक्वाडोर, आइवरी कोस्ट, कुराकाओ
  • ग्रुप F: नीदरलैंड, जापान, ट्यूनीशिया, यूरोपीय प्लेऑफ बी का विजेता
  • ग्रुप G: बेल्जियम, ईरान, मिस्र, न्यूजीलैंड
  • ग्रुप H: स्पेन, उरुग्वे, सऊदी अरब, केप वर्डे
  • समूह I: फ्रांस, सेनेगल, नॉर्वे, फीफा प्लेऑफ 2 का विजेता
  • ग्रुप J: अर्जेंटीना, ऑस्ट्रिया, अल्जीरिया, जॉर्डन
  • ग्रुप K: पुर्तगाल, कोलंबिया, उज्बेकिस्तान, फीफा प्लेऑफ 1 का विजेता
  • ग्रुप L: इंग्लैंड, क्रोएशिया, पनामा, घाना