कुराकाओ की जनसंख्या लगभग डेढ़ लाख है लेकिन इसके बावजूद उसने अगले साल होने वाले फुटबॉल वर्ल्ड कप में जगह बनाकर नया इतिहास रच दिया. (Photo: Getty Images)
कुराकाओ ने जमैका के साथ ड्रॉ खेलकर पहली बार वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया. इस तरह से वो फुटबॉल वर्ल्ड कप में जगह बनाने वाला सबसे कम आबादी वाला देश बन गया है. (Photo: Getty Images)
केंद्रीय सांख्यिकी ब्यूरो के मुताबिक पिछली जनवरी तक कुराकाओ की जनसंख्या 156,115 थी. इससे पहले वर्ल्ड कप फुटबॉल में जगह बनाने वाला सबसे कम आबादी वाला देश आइसलैंड था. उसने जब साल 2018 में रूस ने खेले वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया था तब उसकी जनसंख्या लगभग 350,000 थी. (Photo: Getty Images)
कुराकाओ ने कॉनकाकाफ में शामिल देशों के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया और 12 अंकों के साथ ग्रुप बी में टॉप पर रहा. कुराकाओ ने नीदरलैंड के रहने वाले अपने कोच डिक एडवोकाट की अनुपस्थिति के बावजूद यह ऐतिहासिक परिणाम हासिल किया. (Photo: Getty Images)
एडवोकाट तीन बार नीदरलैंड की राष्ट्रीय टीम के कप्तान रहे तथा कुराकाओ में कार्यभार संभालने से पहले वह दक्षिण कोरिया, बेल्जियम और रूस के कोच रह चुके हैं. (Photo: Getty Images)



