ETPL: यूरोपियन T20 प्रीमियर लीग के लिए इंतजार की घड़ियां अब खत्म होने को है और इस लीग के जल्दी ही शुरू होने के पूरे आसार बन चुके हैं. बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन के सह-स्वामित्व वाली इस यूरोपिन टी20 लीग में खेलने के लिए स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श जैसे दुनिया भर के क्रिकेट के चुनिंदा स्टार तैयार हैं. वहीं कुछ क्रिकेट से जुड़े कई बड़े दिग्गजों को इस लीग में मालिक के तौर पर जोड़ा गया है. वो फ्रेंचाइजी मालिक के तौर पर इस लीग का हिस्सा होंगे.
26 अगस्त से शुरू होगा ETPL
6 टीमों वाली यूरोपियन T20 प्रीमियर लीग के 26 अगस्त से शुरू होने के आसार हैं. इसके फ्रेंचाइजी मालिकों के तौर पर जिन दिग्गज क्रिकेटरों के नाम फाइनल हैं, उनमें काइल मिल्स, स्टीव वॉ, ग्लेन मैक्सवेल और नाथन मैकुलम के नाम शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के इन पूर्व क्रिकेटरों को 20 जनवरी को सिडनी में ETPL फ्रेंचाइजी मालिकों के रूप में पेश किया गया.