ENG vs AUS: ट्रेविस हेड ने वो कर दिखाया…जो 123 सालों से था सपना, अकेले इंग्लैंड की उड़ाई धज्जियां

Travis Head Record: ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इंग्लैंड के खिलाफ बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। एशेज टेस्ट के पहले मुकाबले की दूसरी पारी में हेड ने सिर्फ 83 गेंद में 123 रनों की तूफानी पारी खेली।

इस पारी में 16 चौके और 4 छक्के भी शामिल थे। इस शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पर्थ टेस्ट के पहले में मात दे दी है। ट्रेविस ने इस शतक के साथ 123 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।

पर्थ में ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी

बताते चलें कि, एशेज टेस्ट का पहला मुकाबला पर्थ के मैदान पर खेला गया और आपको जानकर हैरानी होगी कि, यह मुकाबला दूसरे ही दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड ने मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन पहली पारी में सिर्फ 172 के स्कोर पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में भी इंग्लैंड की टीम कुछ खास नहीं कर पाई और भाग 164 के स्कोर पर ऑल आउट हो गई। इस तरफ ऑस्ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 205 रनों की जरूरत थी जिसमें ट्रेविस हेड की यह धुआंधार पारी सामने आया है।

 

पहली पारी में फेल हुए थे हेड

गौरतलब है कि, ट्रेविस हेड इस मैच की पहली पारी में पांचवें स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। इस दौरान वह बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और महज 21 रन के स्कोर पर पवेलियन को लौट गए। लेकिन, जब ऑस्ट्रेलिया ने मैच की दूसरी पारी में हेड को ओपनिंग करने के लिए भेजा तो, उन्होंने सलामी बल्लेबाजजी का नमूना पेश करते हुए इंग्लैंड के छक्के छुड़ा दिया और महज 83 गेंद में 123 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई। उन्होंने सिर्फ 36 गेंद में अपना अर्थशतक पूरा कर लिया था।

क्या है 123 साल पुराना रिकॉर्ड?

ट्रेविस हेड ने इस शतक के साथ एशेज सीरीज का इतिहास का 123 साल पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने गिल्बर्ट जेसन का रिकॉर्ड तोड़ दिया। उन्होंने 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 76 गेंद में शतक जड़ दिया था, लेकिन अब हेड ने 69 गेंद में शतक जड़कर उनसे आगे निकल गए हैं। इसके अलावा यह भी बता दें कि, एशेज टेस्ट में सबसे तेज शतक एडम गिलक्रिस्ट का है, जिन्होंने 2006-07 में सिर्फ 57 गेंद में शतक लगाया था।

Leave a Comment