Dunith Wellalage: श्रीलंका के ऑलराउंडर दुनिथ वेल्लालागे ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच के दिन अपने पिता को खो दिया था. मैच के बाद उन्हें अपने पिता के निधन की खबर मिली थी, जिसके बाद वो मैदान पर ही इमोशनल हो गए. इस हादसे के बाद दुनिथ वेल्लालागे श्रीलंका वापस लौट गए. हालांकि अब खबर आ रही है कि ये खिलाड़ी दोबारा एशिया कप में वापसी करने वाला है. दुनिथ वेल्लालागे एशिया कप 2025 के सुपर 4 राउंड में खेलने आएंगे. श्रीलंका क्रिकेट ने इस बात की जानकारी दी. एसएलसी ने कहा, ‘अपने दिवंगत पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए श्रीलंका लौटे वेल्लालागे शनिवार सुबह टीम से जुड़ जाएंगे.’श्रीलंका को सुपर 4 मैच में 20 सितंबर को बांग्लादेश से भिड़ना है, जिसके बाद 23 और 26 सितंबर को वो पाकिस्तान और फिर भारत से भिड़ेगा.
दुनिथ वेल्लालागे के पिता को आया हार्ट अटैक
दुनिथ वेल्लालागे के पिता को गुरुवार रात श्रीलंका और अफगानिस्तान मैच के दौरान हार्ट अटैक आया था. रिपोर्ट्स थीं कि दुनिथ वेल्लालागे का खराब प्रदर्शन देखने के बाद उन्हें ये दिल का दौरा पड़ा. अफगानिस्तान के बल्लेबाज मोहम्मद नबी ने दुनिथ वेल्लालागे के एक ओवर में लगातार पांच छक्के जड़ दिए थे. इस ऑलराउंडर को जब ये दुखद खबर मिली तो टीम के कोच सनथ जयसूर्या भी बेहद इमोशनल हो गए. उन्होंने इस क्रिकेटर के लिए एक भावुक संदेश भी लिखा.
सनथ जयसूर्या ने लिखा- ‘दुनिथ वेल्लालागे तुम्हारे पिता खुद एक क्रिकेटर थे और उन्हें अपने बेटे पर सचमुच गर्व होगा. उनके विचार खेल के प्रति उनका प्रेम और उनकी भावनाएं तुम्हारे जरिए जीवित हैं. मैं जानता हूं कि तुम कितने मजबूत हो और मुझे इसमें कोई शक नहीं कि तुम श्रीलंका को कई मैच जिताकर उनका गौरव बढ़ाओगे. इस मुश्किल घड़ी में, कृपया याद रखें कि आप अकेले नहीं हैं. मैं एक पिता की तरह आपके साथ रहूगा. आपका मार्गदर्शन करूंगा और आपके साथ खड़ा रहूंगा, हर कदम पर आपका साथ दूंगा. पूरा देश और इस खेल से प्यार करने वाला हर शख्स आपके साथ है.’
दुनिथ वेल्लालागे हैं कमाल क्रिकेटर
दुनिथ वेल्लालागे मौजूदा दौर में श्रीलंका के बेस्ट खिलाड़ियों में से एक हैं. 22 साल के इस खिलाड़ी ने 5 टी20 में 7 विकेट हासिल किए हैं. उनका इकॉनमी रेट सिर्फ 7.17 रन प्रति ओवर है. वनडे में दुनिथ ने 31 मैचों में 39 विकेट हासिल किए हैं जिसमें दो फाइव विकेट हॉल शामिल हैं.