Dhruv Jurel Century Celebration: टीम इंडिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के चोटिल होने के बाद टीम में शामिल ध्रुव जुरेल ने अहमदाबाद में कमाल कर दिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपने टेस्ट करियर का पहला शतक ठोक दिया. शतक बनाने के बाद उन्होंने अनोखे अंदाज में सैल्यूट करके इसका जश्न मनाया. दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद ध्रुव जुरेल ने किसे सैल्यूट किया था, इस बात का खुलासा किया. टीम इंडिया के इस विकेटकीपर बल्लेबाज का ये सेलिब्रेशन वीडियो सोशल मीडिया काफी वायरल हो रहा है.
ध्रुव जुरेल ने क्या कहा?
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने अहमदाबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक ठोककर अपने करियर की एक नई उपलब्धि हासिल की. 24 साल के इस खिलाड़ी ने 210 गेंदों 3 छक्के और 15 चौकों की मदद से 125 रनों की शानदार पारी खेली. इस पारी के दो यादगार पल रहे. 50 रन बनाने के बाद जुरेल ने सलामी के लिए पहले मुट्ठी उठाई और बाद में शतक पूरा करने पर बल्ले को राइफल की तरह उठाकर सैल्यूट किया और फिर हेलमेट उतारकर बल्ला उठाकर कर अपना जश्न मनाया.
दिन का खेल खत्म होने पर उन्होंने कहा , “अर्धशतक पूरा करने का जश्न मेरे पिता के लिए था, जबकि शतक पूरा करने का जश्न भारतीय सेना के लिए था, क्योंकि मैंने करीब से देखा है कि वे कितनी मेहनत करते हैं. इसलिए मैं अपने शतक को उन्हें समर्पित करना चाहूंगा. वे इसके हकदार हैं”. जुरेल के पिता नेम चंद भारतीय सेना से रिटायर हो चुके हैं. उन्होंने कारगिल युद्ध में हिस्सा लिया था. वेस्टइंडीज के खिलाफ इस टेस्ट मैच में जुरेल ने रवींद्र जडेजा के साथ यादगार साझेदारी की.
A moment to cherish forever!
Special scenes
in Ahmedabad as Dhruv Jurel notches up a maiden Test
Updates
https://t.co/MNXdZcelkD#TeamIndia | #INDvWI | @IDFCFIRSTBank | @dhruvjurel21 pic.twitter.com/8JLGOhCAkt
— BCCI (@BCCI) October 3, 2025
रवींद्र जडेजा के साथ की बड़ी पार्टनरशिप
ध्रुव जुरेल ने पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए 206 रनों की साझेदारी की. इस दौरान ये दोनों खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय रिकॉर्ड से मामूली रूप से चूक गए, जो वीवीएस लक्ष्मण और सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने साल 2002 में कोलकाता में 214 रन की साझेदारी की थी.
दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 448 रन बना लिए हैं. रवींद्र जडेजा 104 और वॉशिंगटन सुंदर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. वेस्टइंडीज की टीम ने पहली पारी में 162 रन बनाए थे. इस तरह टीम इंडिया ने अब तक 286 रनों की बढ़त बना ली है.