Dharmendra Death: 10 किलो खून कम हो गया है…धर्मेंद्र के निधन पर सचिन-विराट हुए इमोशनल

धर्मेंद्र के निधन के साथ ही बॉलीवुड में एक युग का अंत हो गया. उनके इस तरह चले जाने से पूरा बॉलीवुड गमगीन है, साथ ही क्रिकेट के सुपरस्टार्स भी बॉलीवुड के हीमैन के चले जाने से काफी इमोशनल हो गए हैं. क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर और मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली ने धर्मेंद्र के निधन पर शोक व्यक्त किया है. सचिन ने तो यहां तक लिख दिया कि आज उनके शरीर से 10 किलो खून कम हो गया है. विराट कोहली ने भी एक्स पर लिखा कि आज बॉलीवुड ने एक सच्चे आइकन को खो दिया है.

सचिन ने दी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि

सचिन ने धर्मेंद्र को याद करते हुए लिखा, ‘दूसरे लोगों की तरह मुझे भी धर्मेंद्र जी एक ऐसे अभिनेता लगते थे जो अपने टैलेंट से हमारा मनोरंजन करते थे, वो मुझे तुरंत पसंद आ गए थे. जब मैं उनसे मिला तो पर्दे के पीछे का वो रिश्ता और भी गहरा हो गया. उनकी एनर्जी कमाल थी और हमेशा वो मुझे कहते थे- तुमको देखकर मेरा एक किलो खून बढ़ जाता है. उनमें एक गर्मजोशी थी, जिससे उनके आसपास के सभी लोग खुद को काफी ज्यादा खास महसूस करते थे. उनकी जैसी पर्सनैलिटी थी उसके बाद उनका फैन ना होना असंभव था. आज उनके निधन से मेरा मन भारी है. ऐसा लगता है जैसे मेरा 10 किलो खून कम हो गया है. आपकी बहुत याद आएगी.’

विराट भी हो गए इमोशनल

विराट कोहली ने भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, ‘आज हमने भारतीय सिनेमा के एक ऐसे दिग्गज को खो दिया है, जिन्होंने अपनी प्रतिभा से सभी के दिलों को जीत लिया था. एक सच्चे आइकन, जिन्होंने उन्हें देखने वाले हर शख्स को प्रेरित किया. भगनान उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति दे, पूरे परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.’