Devdutt Padikkal Century: देवदत्त पडिक्कल ने बनाया गेंदबाजों का मजाक, ठोका 11वां शतक, टीम इंडिया कर रही ‘नाइंसाफी’

Devdutt Padikkal: सुबह उठो, मैच खेलो और शतक लगाओ…देवदत्त पडिक्कल का बस यही काम है. बात अगर लिस्ट ए क्रिकेट की हो तो इस खिलाड़ी ने बल्लेबाजी को मानो मजाक ही बना रखा है. पडिक्कल ने एक बार फिर अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी और टैलेंट का नमूना पेश किया है. बाएं हाथ के इस खिलाड़ी ने झारखंड के खिलाफ तूफानी शतक ठोकने के बाद अब केरल के खिलाफ सेंचुरी लगा दी है. विजय हजारे ट्रॉफी के दो मैचों में उन्होंने दो सेंचुरी ठोकी हैं. झारखंड के खिलाफ 118 गेंदों में 147 रनों की पारी खेलने वाले इस बल्लेबाज ने अब केरल के खिलाफ 116 गेंदों में शतक पूरा किया. केरल के खिलाफ पडिक्कल ने 124 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 छक्के और 12 चौके शामिल रहे.

पडिक्कल को है शतक लगाने की आदत

ऐसा नहीं है कि देवदत्त पडिक्कल पहली बार इतनी अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. बाएं हाथ का ये बल्लेबाज लिस्ट ए क्रिकेट में भारत का बेस्ट बल्लेबाज है. पडिक्कल ने सिर्फ 34 पारियों में 11 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. मतलब ये खिलाड़ी लगभग हर मुकाबले में शतक या फिर अर्धशतक लगा रहा है. पडिक्कल की लिस्ट ए औसत हैरतअंगेज है. ये खिलाड़ी 34 पारियों में 82 से ज्यादा की औसत से 2342 रन बना चुका है. पडिक्कल का स्ट्राइक रेट भी 92 से ज्यादा का है. दिलचस्प बात ये है कि इतने बेहतरीन आंकड़ों के बावजूद पडिक्कल को टीम इंडिया ने अबतक वनडे टीम में मौका नहीं दिया है.

पडिक्कल ने खेले हैं टेस्ट और टी20

पडिक्कल को भारत ने अबतक दो टेस्ट और दो टी20 मैचों में मौका दिया है. टेस्ट में उन्होंने 30 की औस तसे 90 रन बनाए हैं, जिसमें एक अर्धशतक शामिल है. वहीं टी20 में इस खिलाड़ी ने 19 की औसत से 38 रन बनाए हैं. साफ है पडिक्कल को अभी पूरा मौका नहीं मिला है, जिस तरह का टैलेंट उनके पास है, उसे देखते हुए उन्हें लंबे समय तक मौके मिलने जरूरी हैं. अब देखना ये है कि टीम इंडिया के सेलेक्टर्स कब उनकी ओर ध्यान देते हैं.

2025 में पडिक्कल ने किया है कमाल

देवदत्त पडिक्कल के लिए साल 2025 बेहद ही खास रहा है. ये खिलाड़ी विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले सीजन में क्वार्टर फाइनल और सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच था. कर्नाटक की महाराजा ट्रॉफी में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाए. आईपीएल में भी उन्होंने 257 रन ठोके. सैयद मुश्ताक में इस खिलाड़ी ने 309 रन बनाए और अब विजय हजारे ट्रॉफी में पडिक्कल ने अपना दिखाना शुरू कर दिया है.