Devdutt Padikkal: 36 पारियों में 24 शतक-अर्धशतक ठोकने वाले देवदत्त पडिक्कल इतने बदकिस्मत क्यों?

Devdutt Padikkal Century: सुबह उठो, मैच खेलो और शतक लगाओ…देवदत्त पडिक्कल का ये मानो रूटीन बन गया है. विजय हजारे ट्रॉफी में ये बल्लेबाज शतक पर शतक ठोक रहा है. कर्नाटक के ओपनर पडिक्कल ने चार मैचों में तीन शतक लगा दिए हैं. पडिक्कल ने इस सीजन झारखंड के खिलाफ 118 गेंदों में 147 रन ठोके. केरल के खिलाफ उन्होंने 137 गेंदों में 124 रन बनाए और अब पुडुचेरी के खिलाफ पडिक्कल ने 116 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली है. हालांकि इन सब बेमिसाल पारियों के बावजूद ये खिलाड़ी बेहद बदकिस्मती का शिकार है. आइए आपको बताते हैं कैसे?

बदकिस्मती के शिकार पडिक्कल!

देवदत्त पडिक्कल कैसे बदकिस्मत हैं इसे जानने पहले ये जानिए कि उनका लिस्ट ए क्रिकेट में कैसा रिकॉर्ड है. इस खिलाड़ी के लिए लिस्ट ए में शतक और अर्धशतक लगाना मानो मजाक है. आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पडिक्कल ने 36 पारियों में 12 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. इस खिलाड़ी का बैटिंग एवरेज 82.56 है और उन्होंने 2477 रन ठोक दिए हैं. इतनी कमाल बैटिंग के बावजूद ये खिलाड़ी टीम इंडिया में अबतक एंट्री नहीं कर सका है. पडिक्कल को टीम इंडिया ने 2 टेस्ट और 2 टी20 मैचों में मौका दिया है लेकिन वनडे क्रिकेट उनका सबसे मजबूत फॉर्मेट है, उसी में उनको चांस नहीं मिला है.

पडिक्कल को वनडे टीम में क्यों जगह नहीं?

देवदत्त पडिक्कल को वनडे टीम में जगह तो छोड़िए उनके सेलेक्शन की बात तक नहीं होती. दरअसल वनडे टीम में जगह बनाना काफी मुश्किल है, वहां काफी टफ कंप्टीशन है. ओपनिंग में यशस्वी जायसवाल तक को मौका नहीं मिलता. इशान किशन भी वनडे में दोहरा शतक लगाने के बावजूद टीम से बाहर हैं तो ऐसे में पडिक्कल का नंबर आना तो और मुश्किल बात है. लेकिन पडिक्कल अगर इसी तरह लिस्ट ए क्रिकेट में धमाका करते रहे तो सेलेक्टर्स को उन्हें चुनने के लिए मजबूर ही होना पड़ेगा. वैसे 2027 वर्ल्ड कप तक इस खिलाड़ी की वनडे टीम में एंट्री मुश्किल ही है. वनडे वर्ल्ड कप के बाद रोहित और विराट जैसे खिलाड़ी रिटायर हो सकते हैं और इसके बाद पडिक्कल जैसे खिलाड़ी की जगह बन सकती है.

विजय हजारे ट्रॉफी में पडिक्कल का जलवा

विजय हजारे ट्रॉफी के चौथे राउंड में पुडुचेरी के खिलाफ पडिक्कल ने अपनी शतकीय पारी में 4 छक्के और 10 चौके लगाए. आपको बता दें पडिक्कल इस सीजन विजय हजारे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 4 मैचों में 101.5 की औसत से 406 रन बना दिए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी 106 का है.