Deepti Sharma Price: जिसकी उम्मीद थी आखिरकार वही हुआ, भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाली ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा पर महिला प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में जमकर पैसा बरसा. दीप्ति शर्मा को उनकी पुरानी टीम यूपी वॉरियर्स ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीदा. दिलचस्प बात ये है कि पिछले सीजन में दीप्ति शर्मा पिछले सीजन में इसी टीम के लिए 2.6 करोड़ में खेल रही थी. लेकिन यूपी की टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया और अब ऑक्शन में इसी खिलाड़ी को उन्होंने 60 लाख रुपये ज्यादा देकर खरीदा है.
दीप्ति को अचानक इतना पैसा कैसे मिल गया?
दीप्ति शर्मा का नाम जब ऑक्शन में लिया गया तो उनपर सबसे पहली बोली दिल्ली कैपिटल्स ने लगाई. 50 लाख रुपये उनकी शुरुआती कीमत थी. हैरानी वाली बात ये थी कि दीप्ति शर्मा को कोई और टीम खरीदना ही नहीं चाहती थी. इसके बाद यूपी की टीम ने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल किया और फिर दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी कीमत 3.2 करोड़ रुपये लगाई. मतलब दीप्ति की कीमत 6 गुना से ज्यादा बढ़ा दी गई. यूपी की टीम ने उनके नाम पर काफी सोच विचार किया और अंत में उन्होंने दीप्ति को ये रकम देकर खरीद लिया.
UP Warriorz fans, welcome back @Deepti_Sharma06!
@UPWarriorz use the RTM card to bring back the all-rounder for INR 3.2 Crore
#TATAWPL | #TATAWPLAuction pic.twitter.com/f3Z1gWtgNX
— Women’s Premier League (WPL) (@wplt20) November 27, 2025
दीप्ति शर्मा का WPL करियर
दीप्ति शर्मा का महिला प्रीमियर लीग में प्रदर्शन कमाल रहा है. इस खिलाड़ी ने 25 मैचों में 28.16 की औसत से 507 रन बनाए हैं. उनके नाम 3 अर्धशतक हैं. गेंदबाजी में उन्होंने 27 विकेट चटकाए हैं. दीप्ति टीम में बैलेंस लेकर आती हैं. ये खिलाड़ी गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर अपनी टीम को कई बार जीत दिला चुकी हैं. दीप्ति की फॉर्म भी कमाल रही है. महिला वर्ल्ड कप में ये खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द सीरीज रही थी.
@UPWarriorz use the RTM card to bring back the all-rounder for INR 3.2 Crore
#TATAWPL | #TATAWPLAuction pic.twitter.com/f3Z1gWtgNX