CWG 203O: भारत को मिली कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी, अहमदाबाद में होगा आयोजन

भारत को कॉमनवेल्थ गेम्स आयोजित करने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है. कॉमनवेल्थ गेम्स के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि साल 2030 CWG का आयोजन भारत में होगा. ये खेल अहमदाबाद में आयोजित किए जाएंगे. बता दें साल 2010 में भारत की राजधानी दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन हुआ था. कॉमनवेल्थ गेम्स को आयोजित करने की दौड़ में नाइजीरिया की राजधानी अबुजा भी थी लेकिन अहमदाबाद ने उसे पीछे छोड़ दिया है. अहमदाबाद को मेजबानी देने के पीछे एक बड़ी वजह अच्छा बुनियादी ढांचा, प्रशासन और कॉमनवेल्थ गेम्स के मूल्यों के साथ तालमेल रही.