भारतीय खेल जगत के लिए एक बड़ा मौका आया है. 20 साल के बाद एक बार फिर कॉमनवेल्थ गेम्स भारत में हो सकते हैं. एग्जीक्यूटिव बोर्ड ऑफ कॉमनवेल्थ गेम्स ने 2030 में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी भारत के अहमदाबाद को देने की सिफारिश की है. इससे पहले भारत ने 2010 में इन खेलों की मेजबानी की थी और ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था. (PHOTO CREDIT- GETTY)
2010 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने कुल 101 मेडल अपने नाम किए थे. जिसमें 38 गोल्ड, 27 सिल्वर और 36 ब्रॉन्ज मेडल थे. पुरुषों ने कुल 64 और महिलाओं ने कुल 36 मेडल भारत की झोली में डाले थे. जिसके चलते मेडल टैली में भारत दूसरे नंबर पर रहा था. जो भारत का अभी तक का सबसे बेस्ट प्रदर्शन भी है. (PHOTO CREDIT- GETTY)
कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 में भारत ने सबसे ज्यादा मेडल शूटिंग इवेंट में जीते थे. शूटिंग में भारत ने नाम कुल 30 मेडल थे, जिसमें 14 गोल्ड मेडल थे. वहीं, कुश्ती में भी 19 भारतीय पहलवानों ने मेडल हासिल किए थे. 10 पहलवानों ने तो गोल्ड मेडल अपने जीते थे. (PHOTO CREDIT- GETTY)
कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 के दौरान भारत ने 52 साल बाद ट्रैक एंड फील्ड में गोल्ड मेडल जीता था. कृष्णा पुनिया ने महिलाओं के डिस्क थ्रो इवेंट में गोल्ड जीतकर इतिहास रचा था. वहीं, गीता फोगाट ने भी ऐतिहासिक कारनामा करते हुए कुश्ती में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया था. (PHOTO CREDIT- GETTY)
2030 कॉमनवेल्थ गेम्स भी अगर भारत में होते हैं तो मेडल्स का ये रिकॉर्ड टूटता हुआ नजर आ सकता है. हालांकि, पिछली बार 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था. भारत कुल 61 मेडल जीतने में ही कामयाब रहा था, जिसमें 22 गोल्ड मेडल थे. (PHOTO CREDIT- GETTY)