CSK Captain: धोनी, गायकवाड़ या सैमसन- कौन होगा कप्तान? चेन्नई ने रिटेंशन के बाद किया बड़ा ऐलान

IPL 2026 सीजन से पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है. हर बार की तरह इस बार भी कुछ बड़े नाम रिलीज किए गए, जबकि रवींद्र जडेजा और संजू सैमसन जैसे सुपरस्टार खिलाड़ियों को ट्रेड होते हुए देखा गया. रिटेंशन का ऐलान तो हो ही गया लेकिन इसके बाद एक बड़ी घोषणा 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने की. फ्रेंचाइजी ने अगले सीजन के लिए अपने कप्तान की घोषणा कर दी और ये न तो एमएस धोनी हैं और न ही टीम में शामिल हुए नए स्टार संजू सैमसन हैं. CSK की बागडोर एक बार फिर ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में थमाई गई है.

(खबर अपडेट हो रही है)