CSK ने जिसे नहीं खिलाया एक मैच, उसी गेंदबाज ने झटके 7 विकेट, सिर्फ इतनी गेंदों में किया ये कमाल

Ramakrishna Ghosh 7 Wickets Haul: चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आईपीएल 2026 सीजन के लिए कई युवा खिलाड़ियों पर दांव खेला है. इनमें महाराष्ट्र के ऑलराउंडर रामकृष्ण घोष का नाम भी शामिल है. रामकृष्ण घोष आईपीएल 2025 से पहले सीएसके की टीम में शामिल हुए थे, तब ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन पर 30 लाख रुपए खर्च किए थे. वहीं, आईपीएल 2026 के लिए उन्हें रिटेन भी किया गया. हालांकि, आईपीएल 2025 में CSK की ओर से खरीदे जाने के बावजूद उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला, लेकिन टीम मैनेमेंट ने उन पर विश्वास बनाए रखा. अब घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार प्रदर्शन से साबित हो रहा है कि CSK का यह फैसला कितना सही था.

रामकृष्ण घोष ने एक मैच में झटके 7 विकेट

महाराष्ट्र की टीम के लिए खेलने वाले 28 साल के रामकृष्ण घोष ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ मैच में कमाल कर दिया. जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 9.4 ओवर फेंककर 42 रन देकर 7 विकेट झटके. यह किसी महाराष्ट्र के गेंदबाज का विजय हजारे ट्रॉफी में अब तक का बेस्ट प्रदर्शन है. इससे पहले यह रिकॉर्ड डोमिनिक मुथुस्वामी के नाम था, जिन्होंने 2014 में मुंबई के खिलाफ 6 विकेट लिए थे.

रामकृष्ण घोष की गेंदबाजी के आगे हिमाचल प्रदेश की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही. शुरुआती चारों बल्लेबाज रामकृष्ण घोष के ही शिकार बने. जिसके चलतेहिमाचल प्रदेश की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल सकी और 270 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. वहीं, विजय हजारे ट्रॉफी के इतिहास में किसी गेंदबाज की ओर से 7 या इससे ज्यादा विकेट लेने की यह सिर्फ 12वीं घटना है. इससे लिस्ट में शाहबाज नदीम और अर्पित गुलेरिया 8-8 विकेट के साथ सबसे आगे हैं. वहीं, रामकृष्ण घोष का नाम भी इस खास लिस्ट में शामिल हो गया है.

बल्ले से भी दिखाया दम

रामकृष्ण घोष गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी कमाल करने के लिए जाने जाते हैं. इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच में उन्होंने पंजाब के खिलाफ 73 रनों की एक शानदार पारी खेली थी. वहीं, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी रामकृष्ण घोष के नाम 2 अर्धशतक दर्ज हैं. हालांकि, टी20 में वह अभी तक ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. 9 मैचों में उन्होंने 2 विकेट ही चटकाए हैं और बल्ले से 45 रनों का ही योगदान दिया है.