CSK को बड़ा झटका, गुजरात टाइटंस ने ठुकराया ये ऑफर, नहीं मिलेगा स्टार खिलाड़ी

आईपीएल 2026 के ऑक्शन ये पहले ट्रेडिंग विंडो खुली हुई है. जिसके तहत चेन्नई सुपर किंग्स अपनी टीम में बड़े बदलाव करने पर काम कर रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन को अपनी टीम में शामिल करना चाहती है. जिसके लिए वह रवींद्र जडेजा और सैम करन को छोड़ने के लिए भी तैयार हैं. हालांकि, चेन्नई सुपर किंग्स की नजर सिर्फ संजू सैमसन पर ही नहीं बल्कि गुजरात टाइटंस के एक खिलाड़ी पर भी है, जहां से उन्हें बड़ा झटका लगा है.

गुजरात टाइटंस ने ठुकराया CSK का ऑफर

चेन्नई सुपर किंग्स अब फ्यूचर को देखते हुए टीम बनाने पर काम कर रही है. कहीं ना कहीं एमएस धोनी के रिटायर होने से पहले वह एक मजबूत टीम बनाना जा रहे हैं. जिसके लिए वह गुजरात टाइटंस से भी एक बड़ा सौदा करने जा रहे थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीएसके की टीम गुजरात टाइटंस के स्टार ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को ट्रेडिंग विंडो के तहत अपना हिस्सा बनाना चाहती थी. लेकिन गुजरात टाइटंस ने सीएसके के इस ऑफर को ठुकरा दिया है.

वॉशिंगटन सुंदर का हालिया प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. वह भारतीय टीम के लिए तीनों फॉर्मेट में खेल रहे हैं. आईपीएल में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा है. सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से रिलीज किए जाने के बाद उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में टाइटंस ने 3.2 करोड़ रुपए में अपने साथ जोड़ा था और वह अब उन्हें छोड़ने के मूड में नहीं हैं. बता दें, सुंदर ने अपना आईपीएल करियर 2017 में राइजिंग पुणे सुपरजायंट के साथ शुरू किया था और उसके बाद अगले चार साल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु) के साथ बिताए थे. फिर वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे.

आईपीएल में वॉशिंगटन सुंदर का प्रदर्शन

वॉशिंगटन सुंदर ने आईपीएल में अभी तक 66 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 7.69 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 39 विकेट हासिल किए हैं. खास बात ये भी है कि वह पावरप्ले में गेंदबाजी कर सकते हैं. वहीं, बल्लेबाजी की बात की जाए तो उन्होंने अभी तक 511 रन बनाए हैं. पिछले सीजन बल्ले से उनके लिए काफी अच्छा रहा था, वह 5 पारियों में 133 रन बनाने में कामयाब रहे थे. उन्होंने ये रन 166.25 की स्ट्राइक रेट से बनाए थे.