आईपीएल 2026 सीजन शुरू होने में अभी काफी वक्त है, जबकि ऑक्शन में भी समय बचा हुआ है. मगर इन सबके बीच सोशल मीडिया पर आईपीएल फ्रेंचाइजी लगातार एक्टिव हैं. कभी टेस्ट, वनडे या टी20 सीरीज में टीम इंडिया के प्रदर्शन की चर्चा तो कभी ICC महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम की खिताबी सफलता का जश्न ये फ्रेंचाइजी मना रही हैं. इन सबके बीच 5 बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने स्टार भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा का एक वीडियो पोस्ट कर सोशल मीडिया में हलचल पैदा कर दी है. मगर इसकी वजह क्या है? जडेजा का एक वीडियो क्यों खलबली की वजह बन गया है?
CSK के जडेजा वाले वीडियो में है क्या?
चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार 7 नवंबर को अपने इंस्टाग्राम और एक्स अकाउंट पर रवींद्र जडेजा का एक वीडियो पोस्ट किया. जडेजा इसमें न तो टीम इंडिया की जर्सी में हैं और न ही चेन्नई के रंग में दिख रहे हैं. वो एक रेगुलर शर्ट और जींस में नजर आ रहे हैं, जहां उनके हाथ में बल्ला है. जडेजा इस बल्ले को तलवार की तरह चला रहे हैं, जैसा कि वो किसी भी मैच के दौरान अर्धशतक या शतक जमाने के बाद जश्न मनाने के लिए करते हैं. इसके साथ ही बैकग्राउंड में किसी फिल्म का ऑडियो चल रहा है.
Very good Thalapathy….. Super. Super. Super
#WhistlePodu pic.twitter.com/7fcUJA4lI1
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 7, 2025
Video पर इसलिए मची खलबली
CSK की ओर से ये वीडियो पोस्ट होते ही फैंस में खलबली मच गई और कमेंट सेक्शन पर जवाबों की बाढ़ आ गई. मगर सवाल ये है कि इस वीडियो में ऐसा क्या है जो फॉलोअर्स का जबरदस्त रिएक्शन देखने को मिला? इसकी वजह है IPL ऑक्शन से पहले चल रही ट्रेड को लेकर अटकलें और अफवाहें. असल में शुक्रवार को ही एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि संजू सैमसन को लेकर राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच फिर से चर्चाएं शुरू हो गई हैं. रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि चेन्नई अपने एक बड़े खिलाड़ी को सैमसन के साथ ट्रेड करने के लिए तैयार है.
अब इस रिपोर्ट में नाम तो किसी का नहीं लिया गया था लेकिन कुछ अन्य मीडिया रिपोर्ट में रवींद्र जडेजा को संभावित खिलाड़ी बताया जा रहा है. ऐसे में इन रिपोर्ट्स के सामने आने के कुछ ही वक्त बाद CSK ने जडेजा का ये वीडियो पोस्ट कर सबको हैरान कर दिया. इस पोस्ट में ट्रेड को लेकर न कोई बात की गई है लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स इसे एक संकेत मान रहे हैं कि CSK अपने स्टार ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान को ट्रेड करने के लिए तैयार नहीं है और वो आगे भी इसी फ्रेंचाइजी का हिस्सा रहेंगे.
It means jadeja is not going anywhere
— Rupeshh Suryavanshi (@RupeshSurya288) November 7, 2025
Thalapathy Jadeja is not going anywhere
— abhay singh (@abhaysingh_13) November 7, 2025
Admin knows the game.
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 7, 2025
Give anyone except Jadeja. I can’t even imagine him playing somewhere else now. I said anyone expect him. Dhoni – Raina – Jadeja carries the same amount of emotion for us. Jaddu shouldn’t go anywhere, otherwise we will never forgive you.
We Love you @imjadeja
— Prawin Singh Yaadav
(@prawin_yaadav) November 7, 2025
क्या सच होंगे सभी दावे?
वैसे ये पहला मौका नहीं है जब सैमसन और जडेजा के ट्रेड की अटकलें सामने आई हैं. कुछ महीने पहले भी इस तरह की चर्चा हुई थी लेकिन तब बात आगे नहीं बढ़ पाई थी. उस वक्त रिपोर्ट में बताया गया था कि चेन्नई सैमसन को लेने के लिए तो तैयार थी लेकिन राजस्थान की ओर से जडेजा को ट्रेड करने की मांग को उसने खारिज कर दिया था. अब एक बार फिर ये रिपोर्ट्स सामने आई हैं. हालांकि IPL रिटेंशन विंडो बंद होने से पहले और फिर ऑक्शन होने तक कुछ भी बदलाव हो सकता है. ऐसे में आने वाले दिनों में इस ट्रेड को लेकर उत्सुकता बनी रहेगी.


#WhistlePodu pic.twitter.com/7fcUJA4lI1
We Love you @imjadeja 
(@prawin_yaadav) November 7, 2025