Guyana Amazon Warriors vs Trinbago Knight Riders: कैरेबियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल की लाइन अप तय हो चुकी है. CPL 2025 के फाइनल में दो ऐसी टीमों का मुकाबला है, जिनके नाम सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने का रिकॉर्ड दर्ज है. गयाना अमेजन वॉरियर्स इस बार अपना 8वां फाइनल खेलती दिखेगी. जबकि ट्रिनबागो नाइट राइडर्स अपने छठे फाइनल में उतरेगी. लेकिन, सबसे ज्यादा बार फाइनल में उतरने का मतलब ये नहीं कि गयाना अमेजन वॉरियर्स लीग की सबसे सफल टीम भी है. वो तमगा ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के नाम पर दर्ज है, जिसने पिछले खेले 5 फाइनल में से 4 जीते हैं. मतलब वो 4 बार चैंपियन बनी है. वहीं गयाना की टीम पिछले 7 फाइनल खेलने के बाद सिर्फ एक बार ही चैंपियन बन सकी है.
कौन बनेगा CPL 2025 का चैंपियन?
CPL 2025 में गयाना अमेजन वॉरियर्स के पास दूसरी बार और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के पास 5वीं बार चैंपियन बनने का मौका होगा. गयाना अमेजन की टीम 2013, 2014, 2016, 2018, 2019, 2023, 2024 और 2025 में फाइनल में पहुंची है. मतलब इस बार वो अपना लगातार तीसरा फाइनल भी खेलेंगे. हालांकि, सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली ये टीम, चैंपियन सिर्फ साल 2023 में ही बनी है.
ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की बात करें तो उसने 2015, 2017, 2018, 2020, 2023 और 2025 में फाइनल तक का सफर तय किया है. लेकिन, उसने 2025 से पहले ही 4 बार खिताब जीतने में कामयाबी मिल चुकी है. इस टीम ने 2015, 2017, 2018, और 2020 में CPL चैंपियन का चोला पहना था. ये लीग के इतिहास की इकलौती ऐसी टीम भी है, जिसके नाम लगातार दो CPL खिताब जीतने का रिकॉर्ड दर्ज है.
कैसे फाइनल तक पहुंचे गयाना और नाइट राइडर्स?
इमरान ताहिर की कप्तानी वाली गयाना अमेजन वॉरियर्स ने CPL 2025 के क्वालिफायर 1 में सेंट लुसिया किंग्स को हराकर सीधे फाइनल का टिकट कटाया है. वहीं ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने एलिमिनेटर और क्वालिफायर 2 के रास्ते फाइनल तक का सफर तय किया है. इस टीम ने एलिमिनेटर में एंटीगा एंड बारमुडा फाल्कंस को 9 विकेट से हराया था. जबकि क्वालिफायर 2 में क्वालिफायर 1 हारने वाली टीम सेंट लुसिया किंग्स को 56 रन से हराते हुए फाइनल का टिकट कटाया. सेंट लुसिया किंग्स CPL की डिफेंडिंग चैंपियन थी, मगर उसका सफर इस बार प्लेऑफ में ही थम गया.
गयाना अमेजन वॉरियर्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच फाइनल मुकाबला 22 सितंबर को खेला जाएगा.