CPL 2025 Final: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स 5वीं बार चैंपियन, पोलार्ड ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, 7वीं बार फाइनल में हारी ये टीम

Trinbago Knight Riders beat Guyana Amazon Warriors in CPL 2025 Final: ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने कैरेबियन प्रीमियर लीग के फाइनल में गयाना अमेजन वॉरियर्स को हराते हुए एक बार फिर खिताब जीत लिया है. ये उसका 5वां CPL खिताब है. 5 ट्रॉफी के साथ अब ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने CPL की सबसे सफल टीम होने के तमगे को और मजबूत किया है. ये छठी बार था जब ट्रिनबागो नाइट राइडर्स CPL के फाइनल में पहुंची थी और उसमें से 5 बार वो चैंपियन बनी है. उसने ये खिताब 2015, 2017, 2018, 2020 और 2025 में जीता.

नाइट राइडर्स फिर चैंपियन, अमेजन 7वीं बार असफल

दूसरी ओर गयाना अमेजन वॉरियर्स की बात करें तो CPL के इतिहास में सबसे ज्यादा बार फाइनल में पहुंचने वाली टीम रही है. इस बार वो अपना 8वां फाइनल खेल रही थी. लेकिन, सबसे ज्यादा बार CPL फाइनल में पहुंचने वाली इस टीम ने खिताब जीतने के मौके को 7वीं बार गंवा दिया है. मतलब अब तक गयाना अमेजन सिर्फ एक बार ही CPL चैंपियन बनी है.