County Championship: भारत के लिए खेले 7 मैच, अब विदेशी टीम ने दिया मौका, एक ही मैच में झटके 9 विकेट

टीम इंडिया इस समय दुबई में एशिया कप 2025 खेल रही है. वहीं, भारतीय क्रिकेट के कई स्टार खिलाड़ी इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप 2025 के आखिरी राउंड के मुकाबले खेल रहे हैं. एक मुकाबले में सरे और हैम्पशर की टीमें आमने-सामने हैं. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. सरे की टीम के लिए भारत के एक स्टार खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन करके सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

एक ही मैच में झटके 9 विकेट

इंग्लैंड की काउंटी चैंपियनशिप 2025 के आखिरी राउंड के मुकाबले में सरे और हैम्पशर के बीच चल रहे रोमांचक मैच में भारतीय लेग स्पिनर राहुल चाहर ने धमाकेदार प्रदर्शन किया है. रोज बाउल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच के तीसरे दिन चाहर ने सरे के लिए सात विकेट हासिल कर हैम्पशर को जीत के करीब पहुंचने से रोक दिया. खराब रोशनी के कारण खेल रुकने के समय हैम्पशर को 181 रनों का लक्ष्य हासिल करने के लिए अभी 33 रन चाहिए थे, जबकि सरे को सिर्फ एक और विकेट की दरकार है.

सरे ने पहली पारी में 101 रनों की बढ़त गंवाई थी, लेकिन दूसरी पारी में मजबूत प्रदर्शन के दम पर उन्होंने हैम्पशर के सामने 181 रनों का टारगेट दिया. इसके बाद राहुल चाहर की जादूई गेंदबाजी देखने को मिली. चाहर ने चौथी पारी में 20 ओवरों में सात विकेट लिए, जिसमें सिर्फ 45 रन खर्च किए. इस दौरान उन्होंने हैम्पशर की बल्लेबाजी को ध्वस्त कर दिया, जिससे मैच का रोमांच चरम पर पहुंच गया. राहुल चाहर का सरे के लिए ये पहला मैच है, उन्होंने पहली पारी में भी योगदान दिया था. वहां उन्होंने 20.4 ओवरों में दो विकेट लिए और 67 रन दिए थे. कुल मिलाकर चाहर अभी तक 9 विकेट ले चुके हैं और उनके पास 10 विकेट पूरे करने का भी मौका है.

टीम इंडिया के लिए खेले हैं 7 मैच

राहुल चाहर भारत के लिए अब तक 7 मैच खेल चुके हैं. वह 6 T20I और एक वनडे में टीम इंडिया का हिस्सा बने हैं. इस दौरान उन्होंने टी20 में 7 और वनडे में 3 विकेट अपने नाम किए हैं. हालांकि, ये सभी मैच उन्होंने साल 2019 से 2021 के बीच खेले थे. यानी वह लगभग 4 साल से टीम इंडिया का हिस्सा नहीं बन सके हैं.