Chris Gayle Returns: कश्मीर में दिखेगा क्रिस गेल का करिश्मा, पुलवामा के लिए लगा देंगे जोर, ये T20 लीग बना मौका

Chris Gayle in IHPL 2025: साल 2021 में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में आखिरी बार खेलने वाले वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एक बार फिर भारत में अपने बल्ले का दम दिखाने को बेताब हैं. 25 अक्टूबर से जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुरू होने वाले इस लीग में दुनिया भर के कई दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. क्रिस गेल इस लीग में पुलवामा के लिए जोर लगाते हुए दिखेंगे.

इंडियन हेवन प्रीमियर लीग में खेलेंगे क्रिस गेल

जम्मू-कश्मीर एक अनोखे क्रिकेट महाकुंभ के लिए तैयार है. 25 अक्टूबर से श्रीनगर के ऐतिहासिक बख्शी स्टेडियम में इंडियन हेवन प्रीमियर लीग (IHPL) की शुरुआत हो रही है. 8 नवंबर तक चलने वाली इस लीग में क्रिस गेल पुलवामा टाइटंस की ओर से खेलते हुए नजर आएंगे. गेल ने इस लीग के लिए कश्मीर लौटने की ऐलान करके एक बार फिर इंटरनेट पर धूम मचा दी है.

उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें गेल कह रहे हैं, “श्रीनगर, क्या हाल है? मैं क्रिस गेल हूं, खुद यूनिवर्स बॉस और मैं आपके लिए एक रोमांचक खबर लेकर आया हूं. मैं 25 अक्टूबर से 8 नवंबर तक चलने वाले इंडियन हेवन प्रीमियर लीग का हिस्सा रहूंगा. आप इस टूर्नामेंट में कई सुपरस्टार और कई बड़े नाम भी देखेंगे”. उन्होंने आगे कहा कि ये मैच बख्शी स्टेडियम में होंगे… हां, अभी टिकट ले लीजिए! बहुत मजा और रोमांच होगा.

ये खिलाड़ी भी लेंगे हिस्सा

इस लीग में कई और दिग्गज खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. आयोजकों ने इसकी पुष्टि की है. इसमें मार्टिन गुप्टिल (न्यूजीलैंड), शॉन मार्श (ऑस्ट्रेलिया), शाकिब अल हसन (बांग्लादेश), इमरान ताहिर (साउथ अफ्रीका), तिसारा परेरा (श्रीलंका), निरोशन डिकवेला (श्रीलंका), रिचर्ड लेवी (साउथ अफ्रीका), फिल मस्टर्ड (इंग्लैंड), क्रिस गेल (वेस्टइंडीज), डेवोन स्मिथ (वेस्टइंडीज), जेसी राइडर (न्यूजीलैंड), क्रिस्टोफर मपोफू (जिम्बाब्वे) और पीटर ट्रेगो (इंग्लैंड) शामिल हैं.

इस लीग में 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. गेल पुलवामा टाइटंस की जर्सी पहनेंगे, शॉन मार्श जम्मू लायंस का प्रतिनिधित्व करेंगे, गुप्टिल और शाकिब उरी पैंथर्स के लिए खेलेंगे और जेसी राइडर किश्तवाड़ जायंट्स के लिए खेलेंगे.

परवेज रसूल इस टीम से खेलेंगे

जम्मू-कश्मीर के परवेज रसूल लद्दाख हीरोज के लिए डेवोन स्मिथ के साथ खेलेंगे, जबकि इमरान ताहिर और पीटर ट्रेगो पटनीटॉप वॉरियर्स के लिए खेलेंगे. निरोशन डिकवेला श्रीनगर सुल्तान की जर्सी में नजर आएंगे और तिसारा परेरा क्रिस्टोफर म्पोफू के साथ गुलमर्ग रॉयल्स की कमान संभालेंगे.

पूर्व रणजी ट्रॉफी क्रिकेटर इमरान हारून को भी पुलवामा टाइटंस टीम में शामिल किया गया है. गेल की वापसी ने लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) 2024 के दौरान कश्मीर में उनके पहले मैच की यादें ताजा कर दी हैं, जब बख्शी स्टेडियम में वेस्टइंडीज के इस दिग्गज को खेलते देखने के लिए लगभग 30,000 फैंस पहुंचे थे.