छठ पूजा देश के कई हिस्सों में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया जाने वाला पवित्र पर्व, इस बार भी अपनी पूरी आन-बान-शान के साथ शुरू हो चुका है. सूर्य उपासना और छठी मैया की भक्ति में डूबा यह महापर्व लाखों लोगों के लिए आस्था का प्रतीक है. इस पर्व को न केवल आम लोग, बल्कि देश के कई नामी हस्तियां भी पूरे उत्साह के साथ मनाती हैं, जिनमें भारतीय क्रिकेट जगत के कई खिलाड़ी भी शामिल हैं. इनमें से एक हैं युवा स्टार बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी हैं. हालांकि, इस बार छठ पूजा के पावन अवसर पर वैभव अपने घर पर नहीं हैं. वह अपने परिवार से करीब 1700 किलोमीटर दूर गुजरात के नडियाद में हैं.
छठ पर घर से 1700 km दूर वैभव सूर्यवंशी
दरअसल, वैभव सूर्यवंशी रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन के चलते इस बार छठ पर अपने घर से 1700 km हैं. वह इस टूर्नामेंट में बिहार क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं. वह नडियाद के गोकुलभाई सोमाभाई पटेल स्टेडियम में मणिपुर के खिलाफ दूसरे राउंड का मुकाबला खेल रहे हैं. इस मैच में वह बिहार टीम के उपकप्तान की अहम जिम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. उनकी पहली बार बिहार टीम का उपकप्तान बनाया गया है, जो उनके लिए एक बड़ा मौका है.
बिहार और मणिपुर के बीच खेला जा रहा ये मैच बारिश से प्रभावित रहा है. शुरुआती 3 दिनों में सिर्फ 117 ओवर ही फेंके गए हैं. इस दौरान मणिपुर ने 6 विकेट के नुकसान पर 387 रन बनाए. जिसमें से एक सफलता वैभव सूर्यवंशी के नाम रही. वैभव सूर्यवंशी ने 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए 7 रन खर्च किए और अल बशीद मुहम्मद को अपना शिकार बनाया. अल बशीद मुहम्मद 45 रन बनाकर काफी अच्छी लय में थे. लेकिन वैभव सूर्यवंशी उनका विकेट हासिल करने में कामयाब रहे.
वैभव सूर्यवंशी से बड़ी पारी की उम्मीद
वैभव सूर्यवंशी के लिए रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. वह पहले राउंड में 5 गेंदों पर सिर्फ 14 रनों की पारी खेलकर आउट हो गए थे. ऐसे में फैंस को उनसे एक दमदार वापसी की उम्मीद रहने वाली है.