Cheteshwar Pujara: चेतेश्वर पुजारा टी20 मैच में 99 पर आउट, टीम नहीं बना पाई 4 गेंद में 4 रन, मिली सनसनीखेज हार

World Legends Pro T20 League में एक बेहद ही हैरतअंगेज मुकाबला देखने को मिला. गोवा में खेली जा रही इस लीग में दुबई रॉयल्स ने गुरुग्राम थंडर्स को सिर्फ 3 रनों से हराया. गजब की बात ये है कि गुरुग्राम की टीम को आखिरी 4 गेंदों पर सिर्फ 4 रन चाहिए थे लेकिन ये टीम इसके बावजूद 3 रन से मैच हार गई. मतलब आखिरी 4 गेंदों पर गुरुग्राम की टीम एक भी रन नहीं बना पाई. दिलचस्प बात ये है कि आखिरी ओवर एक स्पिनर कर रहा था और बल्लेबाज उनकी आखिरी 4 गेंदों पर गच्चा खा गए. चेतेश्वर पुजारा ने गुरुग्राम के लिए 60 गेंदों में 99 रन बनाए वो आखिरी ओवर में आउट हुए. वो शतक तो चूके ही साथ ही उनकी टीम भी मैच हार गई.

आखिरी ओवर में कैसे हारी पुजारा की टीम

आखिरी ओवर में गुरुग्राम की टीम को जीत के लिए सिर्फ 7 रन चाहिए थे. दुबई रॉयल्स के कप्तान शिखर धवन ने आखिरी ओवर पीयूष चावला को दिया, जिन्होंने कमाल ही कर दिया. पहली दो गेंद पर उन्होंने 3 रन दिए और इसके बाद तीसरी गेंद पर उन्होंने पुजारा को 99 रन पर स्टंप आउट करा दिया. पुजारा के आउट होने के बाद चिराग गांधी क्रीज पर आए और इस खिलाड़ी ने लगातार तीन गेंद डॉट कर दी. आखिरी गेंद पर तो पीयूष चावला ने उन्हें बोल्ड ही कर दिया.

दुबई रॉयल्स का जलवा

दुबई रॉयल्स के ओपनर और कप्तान शिखर धवन सिर्फ 5 रन बनाकर आउट हुए और किर्क एडवर्ड्स भी 29 गेंदों में 29 रन बना पाए लेकिन अंबाती रायडू ने 27 गेंदों में 45 और समित पटेल ने 32 गेंदों में नाबाद 65 रन बनाकर टीम को सहारा दिया. परवेज रसूल ने भी 17 गेंदों में नाबाद 29 रन बनाए.

गुरुग्राम के लिए पुजारा ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 14 चौके और एक छक्का लगाया. साथ ही कप्तान तिसारा परेरा 27 गेंदों में नाबाद 56 रन बनाने में कामयाब रहे लेकिन अंत में ये टीम मैच ही हार गई. पीयूष चावला जीत के हीरो रहे क्योंकि उन्होंने आखिरी ओवर में सिर्फ 3 रन खर्च किए और इसके अलावा उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.