भारतीय खेल जगत में साहस और प्रगति की मिसाल बने अनसुने नायकों और उभरते सितारों को सम्मानित करने के उद्देश्य से चेतन चौहान पुरस्कार 2025 का आयोजन किया जा रहा है. यह पुरस्कार श्रृंखला वर्ष 2021 में शुरू की गई थी और अब अपने चौथे संस्करण में पहुँच चुकी है.
इस पहल का नेतृत्व चेतन चौहान फाउंडेशन कर रहा है, जिसकी अध्यक्षता श्रीमती संगीता चेतन चौहान कर रही हैं. यह गैर-लाभकारी संस्था स्व. चेतन चौहान एक महान क्रिकेटर, जननेता और मार्गदर्शक की स्मृति और विरासत को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. फाउंडेशन का मकसद खेलों के माध्यम से युवाओं को सशक्त करना, मानसिक सजगता और समग्र विकास को बढ़ावा देना है.
पुरस्कार का आयोजन जवाहरलाल नेहरू स्पोर्ट्स ट्रस्ट और स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया के सहयोग से नई दिल्ली में किया जाएगा. समारोह की तिथि और समय नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद घोषित किए जाएंगे.
पुरस्कार श्रेणियां
1. राइजिंग स्टार्स (Rising Stars)
* 25 वर्ष से कम आयु के प्रतिभाशाली खिलाड़ी (लड़के और लड़कियां).
* खेलो इंडिया यूथ / यूनिवर्सिटी गेम्स, राष्ट्रीय या राज्य स्तरीय उपलब्धियों के आधार पर चयन.
* आयु प्रमाण पत्र अनिवार्य (आधार कार्ड/स्कूल/विश्वविद्यालय पहचान पत्र).
2. अनसुने नायक (Unsung Heroes)
* प्रशिक्षक, सहयोगी स्टाफ, खेल प्रोत्साहक और पत्रकार, जिन्होंने महत्वपूर्ण योगदान दिया है लेकिन जिन्हें पर्याप्त मान्यता नहीं मिल सकी.
नामांकन प्रक्रिया
* नामांकन कोच, साथी खिलाड़ी, खेल संघ अथवा अभिभावक द्वारा किया जा सकता है.
* प्रत्येक नामांकन के साथ उपलब्धियों के आँकड़े, प्रशंसापत्र, फ़ोटोग्राफ या वीडियो जैसे सहायक दस्तावेज अनिवार्य हैं.
* सभी प्रविष्टियां चेतन चौहान फाउंडेशन की चयन समिति द्वारा जाँची और मूल्यांकित की जाएंगी.
आवेदन कैसे करें
* नामांकन फाउंडेशन की आधिकारिक वेबसाइट http://www.chetanchauhan.org पर जमा किए जा सकते हैं.
* अंतिम तिथि: गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025, रात 11:59 बजे.
पुरस्कार समारोह
नई दिल्ली में आयोजित होने वाले समारोह में विजेताओं को खेल जगत की हस्तियों, प्रशासनिक प्रतिनिधियों और विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में सम्मानित किया जाएगा.
नामांकन की आखिरी तारीख:
गुरुवार, 2 अक्टूबर 2025, रात 11:59 बजे
किसी भी प्रश्न हेतु संपर्क करें:
यह पुरस्कार उन सभी के लिए है जो खेल भावना, साहस और खेल प्रेम की सच्ची मिसाल हैं। फाउंडेशन द्वारा पूरे भारत से नामांकन आमंत्रित किए जाते हैं.