Cameron Green, IPL Auction 2026: कैमरन ग्रीन को 25.20 करोड़ में खरीदा, इस टीम ने लगाया दांव

Cameron Green in IPL Auction 2026: अबू धाबी में आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन की शुरुआत सेट 1 में शामिल खिलाड़ियों के नामों के साथ हुई. सेट 1 में ही ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन का भी नाम रहा, जिन्हें उम्मीद के मुताबिक बेस प्राइस से कई गुना ज्यादा रकम मिली. कैमरन ग्रीन की बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये थी. लेकिन उन्हें 25.20 करोड़ रुपये देकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीदा.

IPL में कब, किस टीम से खेले ग्रीन?

2026 में कैमरन ग्रीन जब आईपीएल खेलते दिखेंगे तो BCCI की T20 लीग में वो उनका चौथा सीजन होगा. IPL में कैमरन का डेब्यू साल 2023 में मुंबई इंडियंस से हुआ था. उसके बाद IPL 2024 में कैमरन ग्रीन RCB से खेले थे. IPL 2025 में भी वो RCB का ही हिस्सा रहे. लेकिन IPL 2026 के मिनी ऑक्शन से पहले RCB ने उन्हें रिलीज कर दिया था.

IPL में कैमरन ग्रीन का रिकॉर्ड

IPL में कैमरन ग्रीन के रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने 29 मैचों की 28 पारियों में बल्ले से 707 रन बनाने के अलावा गेंद से 16 विकेट चटकाए हैं. इसमें से 16 मैच उन्होंने मुंबई इंडियंस से खेले हैं और उसमें 452 रन बनाए हैं. उन्होंने मुंबई से खेलते हुए गेंद से 6 विकेट लिए हैं. वहीं RCB से खेले 2 सीजन में कैमरन ग्रीन ने कुल 13 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 255 रन बनाने के अलावा 10 विकेट उन्होंने अपने नाम किए हैं. IPL में कैमरन ग्रीन के नाम 1 शतक भी दर्ज है, जो कि उन्होंने मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए बनाया था.