Brendan Taylor: मैच फिक्सिंग के चलते लगा बैन, अब की दमदार वापसी, सिर्फ इतनी गेंदों पर ठोका शतक

आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप अफ्रीका रीजन फाइनल 2025-26 के ग्रुप बी के सातवें मुकाबले में जिम्बाब्वे ने बोत्सवाना के खिलाफ हरारे स्पोर्ट्स क्लब में शानदार प्रदर्शन किया. इस मैच में 39 साल के अनुभवी बल्लेबाज ब्रैंडन टेलर ने एक यादगार पारी खेली. उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत जिम्बाब्वे ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 250 से ज्यादा रनों का विशाल स्कोर भी खड़ा किया. ब्रैंडन टेलर ने लिए ये पारी कई मायनों में खास रही, क्योंकि उन्होंने हाल ही में बैन पूरा करने के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की थी.

39 साल के बल्लेबाज ने खेली तूफानी पारी

हरारे में खेले गए इस मुकाबले में जिम्बाब्वे के 39 साल के बल्लेबाज ब्रैंडन टेलर ने तूफानी पारी खेली. टेलर ने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से बोत्सवाना के गेंदबाजों की एक न चलने दी. उनकी पारी में तेज तर्रार शॉट्स और शानदार टाइमिंग का बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिला. टेलर ने अपनी पारी को सिर्फ 48 गेंदों में शतक तक पहुंचाया. बता दें, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ब्रैंडन टेलर ने पहली बार 100 रन का आंकड़ा छुआ. उन्होंने इस मैच में 54 गेंदों पर कुल 123 रन बनाए, जिसमें 16 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. लेकिन अंत में उन्हें रिटायर्ड आउट होकर मैदान के बाहर जाना पड़ा.

टेलर की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है, क्योंकि उन्होंने हाल ही में 3.5 साल के बैन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की है. साल 2022 में आईसीसी ने उन पर स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों के चलते बैन लगाया था. इसके अलावा, 2021 में उनके ब्लड टेस्ट में कोकेन मेटाबोलाइट जैसे प्रतिबंधित पदार्थ पाए गए थे, जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. लेकिन इस अनुभवी खिलाड़ी ने हार नहीं मानी और अपने जुनून और मेहनत के दम पर मैदान पर फिर से वापसी की.

जिम्बाब्वे ने बनाए 250 से ज्यादा रन

जिम्बाब्वे की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाने में कायमाब रही. ब्रैंडन टेलर के अलावा ब्रायन बेनेट ने भी इस मैच में एक शानदार पारी खेली. उन्होंने ओपनिंग करते हुए 33 गेंदों पर 65 रन बनाए, जिसमे 7 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. वहीं, कप्तान सिकंदर रजा ने भी 10 गेंदों पर 21 रनों की दमदार पारी खेली.