Breaking News: World Cup 2025 जीतने वाली Women Indian Team को Tata का बड़ा तोहफा

विश्व कप 2025 जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को टाटा समूह की ओर से एक भव्य तोहफा दिया गया है. टीम की इस ऐतिहासिक जीत का सम्मान करते हुए, टाटा मोटर्स ने प्रत्येक खिलाड़ी को बिल्कुल नई टाटा सिएरा एसयूवी भेंट करने की घोषणा की है. यह घोषणा भारतीय खेलों और महिला क्रिकेट के लिए एक गौरवपूर्ण क्षण को दर्शाती है. मिली जानकारी के अनुसार, टाटा सिएरा एसयूवी की आधिकारिक लॉन्चिंग 25 नवंबर को की जाएगी. इसके बाद, महिला क्रिकेट टीम की प्रत्येक सदस्य को इन एसयूवी का पहला बैच सौंपा जाएगा. बताया गया है कि टीम के हर मेंबर को टाटा सिएरा एसयूवी का टॉप मॉडल दिया जाएगा, जो उनकी शानदार उपलब्धि का प्रतीक होगा. यह तोहफा भारत की विश्वविजेता बेटियों के असाधारण प्रदर्शन का जश्न मनाता है, जिससे देश भर में खुशी का माहौल है.