Khaleda Zia Death: बांग्लादेश प्रीमियर लीग के 30 दिसंबर को होने वाले दोनों मैच रद्द कर दिए गए हैं. दरअसल मंगलवार सुबह बांग्लादेश की पूर्व पीएम खालिदा जिया का निधन हो गया जिसके बाद ये फैसला लिया गया. बीसीबी ने ऐलान किया कि सिलहट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में सिलहट टाइटन्स और चटोग्राम रॉयल्स के बीच होने वाला मुकाबला स्थगित हो गया है. वहीं दिन का दूसरा मैच जो कि ढाका कैपिटल्स और रंगपुर राइडर्स के बीच खेला जाना था वो भी नहीं होगा.
बीसीबी ने खालिदा जिया के निधन पर जताया शोक
बीसीबी ने खालिदा जिया के निधन पर शोक जताया. बोर्ड ने बयान जारी कर कहा, ‘ बीसीबी इस देश में क्रिकेट की प्रगति के लिए जिया के निरंतर आशीर्वाद और शुभकामनाओं को याद करता है. प्रधानमंत्री के तौर अपने कार्यकाल के दौरान, उन्होंने बांग्लादेश में क्रिकेट के विकास के लिए बेहतरीन सहयोग दिया था, जिससे क्रिकेट के बुनियादी ढांचे में सुधार और देश भर में खेल के विकास में अहम योगदान मिला. उनकी दूर की सोच और प्रोत्साहन ने खेल को आज हासिल हुई कामयाबी का रास्ता तैयार किया था.’
The Bangladesh Cricket Board (BCB) is deeply saddened to learn of the passing of Begum Khaleda Zia, Chairperson of the Bangladesh Nationalist Party (BNP) and former Prime Minister of the Peoples Republic of Bangladesh.
The BCB recalls with gratitude her constant blessings and pic.twitter.com/xIvYXFLRMS
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) December 30, 2025
बीसीबी ने आगे लिखा, ‘देश के शोक में और बेगम खालिदा जिया की विरासत के सम्मान में, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड आज के निर्धारित बांग्लादेश प्रीमियर लीग मैच रद्द करता है. इनका शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा.’
80 साल की उम्र में खालिदा जिया का निधन
बेगम खालिदा जिया का मंगलवार सुबह ढाका के एवरकेयर अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया वो 80 साल की थीं. जिया को फेफड़ों में संक्रमण के कारण 23 नवंबर को ढाका के एवरकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. पूर्व प्रधानमंत्री लंबे समय से दिल की बीमारी, डायबीटीज़, गठिया, लिवर सिरोसिस और गुर्दे की समस्याओं से पीड़ित थीं, इसी महीने की शुरुआत में उन्हें इलाज के लिए लंदन भी भेजा गया था.