BPL: बांग्लादेश की भयानक बेइज्जती, BPL मैच खेलने नहीं पहुंचे खिलाड़ी, टॉस तक नहीं हुआ

Bangladesh cricket crisis: एक ओर जहां बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय क्रिकेट बोर्ड से पंगा ले रहा है वहीं दूसरी ओर अब वो खुद अपने खिलाड़ियों के हाथों बेइज्जती झेल रहा है. दरअसल बांग्लादेश में क्रिकेट संकट पैदा हो गया है और इसकी वजह है खुद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड. दरअसल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और बांग्लादेश क्रिकेटर्स वेलफेयर एसोसिएशन के बीच तनाव हो गया है और खिलाड़ियों की एसोसिएशन बीसीबी फाइनेंस कमिटी के चेयरमैन नजमुल हसन के इस्तीफे की मांग कर रही है. खिलाड़ियों का कहना है कि जबतक नजमुल हसन को नहीं हटाया गया वो मैदान पर नहीं उतरेंगे.

नजमुल हसन के इस्तीफे की मांग क्यों?

बांग्लादेश के क्रिकेटर नजमुल हसन के इस्तीफे की मांग उनके एक बयान को लेकर कर रहे हैं. नजमुल हसन ने कहा था कि अगर बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप से हटा तो बोर्ड को नहीं खिलाड़ियों को नुकसान होगा, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. यही नहीं उन्होंने बांग्लादेश के दिग्गज खिलाड़ी तमीम इकबाल को भारत का एजेंट बता दिया था जिसके बाद वहां के क्रिकेटर काफी ज्यादा नाराज हो गए थे.

नजमुल हसन ने कहा क्या था?

नजमुल हसन ने कहा था कि अगर बांग्लादेश टी20 वर्ल्ड कप में नहीं खेला तो वो खिलाड़ियों को कोई मुआवजा नहीं देंगे. उन्होंने कहा था, ‘हमें मुआवजा क्यों देना चाहिए? अगर वो कहीं जाकर कुछ नहीं कर पाते, तो उनके पीछे खर्च किए गए करोड़ों रुपए क्या हम उनसे वापस मांगते हैं?’ नजमुल हसन के इस बयान के बाद से उनके इस्तीफे की मांग हो रही है और इसका असर अब बांग्लादेश क्रिकेट लीग पर पड़ रहा है.

न्होंने कहा कि अगर बांग्लादेश आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर होता है, तो बोर्ड को कोई वित्तीय नुकसान नहीं होगा. नुकसान सिर्फ खिलाड़ियों का होगा, क्योंकि वे मैच फीस नहीं पाएंगे. इससे पहले नजमुल ने पूर्व कप्तान तमिम इकबाल को भारतीय एजेंट कहकर हमला किया था. तमिम ने बोर्ड से टी20 वर्ल्ड कप में भारत जाने के फैसले पर सावधानी बरतने और क्रिकेट को प्राथमिकता देने की सलाह दी थी, जिसके बाद नजमुल ने उन्हें भारतीय प्रोपगैंडा का हिस्सा बताया था.